आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' 27 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को दर्शाती इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसी फिल्म से नागालैंड की एंड्रिया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नॉर्थ ईस्ट की कहानी को दर्शाती कई बेहतरीन फिल्में पहली भी बन चुकी हैं, जिन्हें दुनिया भर के लोगों ने देखा है। इतना ही नहीं उन्हें नेशनल अवॉर्ड से लेकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक में दिखाया गया है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों से रूबरू कराने वाले हैं, जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
Northeast Movies On OTT: इन फिल्मों में दिखाई गई नॉर्थ ईस्ट की बेहतरीन कहानियां, दो को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
अपरूपा
यह 1982 में आई असमिया भाषा की ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जाहनु बरुआ ने किया था। यह निर्देशक की पहली फीचर फिल्म और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित भी पहली ही फिल्म थी। इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
क्रॉसिंग ब्रिज
2013 में आई 'क्रॉसिंग ब्रिज' एक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ताशी की कहानी को दिखाया गया है, जो आठ साल बाद शहर में अपने नौकरी खो देने के बाद वापस गांव लौटता है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
कोथनोडी
नॉर्थ ईस्ट सिनेमा की बात की जाए, तो इस फिल्म का जिक्र जरूर होता है। भास्कर हजारिका द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2015 में आई थी। इस फिल्म को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में असमिया में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
III स्मोकिंग बैरल्स
यह 2017 की एक ड्रामा फिल्म है, जिसे संजीब डे द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इसमें तीन कहानियां दिखाई गई हैं, जो पूर्वोत्तर भारत से जुड़े तीन सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों की खोज करती है। फिल्म में छह बोली जाने वाली भाषाओं का भी प्रयोग किया गया है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।