{"_id":"674711ad69a2c2db880b4ba6","slug":"actor-dhanush-filed-case-against-nayanthara-vignesh-shivan-over-copyright-heard-in-madras-high-court-today-2024-11-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dhanush-Nayanthara: नयनतारा-विग्नेश पर धनुष ने किया कॉपीराइट केस, मद्रास हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Dhanush-Nayanthara: नयनतारा-विग्नेश पर धनुष ने किया कॉपीराइट केस, मद्रास हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 27 Nov 2024 06:07 PM IST
सार
पिछले दिनों दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष ने अभिनेत्री नयनतारा पर कॉपीराइट इश्यू को लेकर कोर्ट केस किया। आज इस मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में हुई।
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' का प्रीमियर कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म के एक गाने के कुछ हिस्से इस्तेमाल किए गए। इस पर उन्होंने नयनतारा पर 10 करोड़ रुपए का कॉपीराइट केस कर दिया है। आज इसी मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में हुई।
Trending Videos
2 of 5
नयनतारा और विग्नेश
- फोटो : इंस्टाग्राम @nayanthara
सफाई देने को कहा गया है
धनुष ने अपने प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से नयनतारा, विग्नेश शिवन और उनके प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आज इस मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति अब्दुल क्विडहोस ने नयनतारा, विग्नेश शिवन को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में सफाई देने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अभिनेता धनुष
- फोटो : इंस्टाग्राम-@dhanushkraja
फिल्म ‘नानम राउडी’ के क्लिप को किया गया यूज
नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में धनुष की फिल्म ‘नानम राउडी’ के एक गाने की कुछ क्लिप्स को इस्तेमाल किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह इस फिल्म की हीरोइन थी। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो सुपरहिट रही। यह फिल्म नयनतारा के लिए इसी वजह से बहुत खास रही। इस फिल्म को धनुष ने प्रोडयूस किया था। फिल्म ‘नानम राउडी’ में नयनतारा के हीरो विजय सेतुपति रहे। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
4 of 5
नयनतारा
- फोटो : इंस्टाग्राम @nayanthara
सोशल मीडिया पर नयनतारा ने अपना गुस्सा जाहिर किया
जब धनुष ने नयनतारा को कॉपीराइट केस का नोटिस भेजा था तब उन्होंने सोशल मीडिया पर धनुष की खूब आलोचना की थी। नयनतारा ने उन्हें एक ओपन लेटर सोशल मीडिया के जरिए लिखा। जिसमें नयनतारा लिखती हैं, 'मेरी इस डॉक्यूमेंट्री का इंतजार फैंस और मेरे करीबी लोग कर रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट्री कई लोगों के प्रयासों का नतीजा है। दो साल तक हम आपकी परमिशन का इंतजार करते रहे, आपसे एनओसी मांगते रहे, लेकिन आपने 'नानुम राउडी धान' के कुछ सींस, गाने और यहां तक की फोटोग्राफ तक इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी। आखिर में हमने हार मान ली और मौजूदा वर्जन के साथ डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने का निर्णय लिया। मुझे दुख है कि इस डॉक्यूमेंट्री में मेरी सबसे खास फिल्म शामिल नहीं हो सकी।'
विज्ञापन
5 of 5
पार्वती थिरुवोथु ने किया नयनतारा को सपोर्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम-@par_vathy
नयनतारा का कई लोगों ने साथ दिया
जब नयनतारा ने यह ओपन लेटर धनुष के नाम लिखा तो इस मामले में कई दक्षिण भारतीय कलाकारों ने उनका साथ दिया। इन कलाकारों ने नयनतारा का हौंसला बढ़ाया। पार्वती थिरुवोथु जैसी अभिनेत्री ने भी नयनतारा का साथ दिया। जबकि वह धनुष के साथ एक फिल्म में पहले काम कर चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।