{"_id":"67470cc4f46eee6aa40380e9","slug":"pushpa-2-actor-allu-arjun-5-most-loved-movies-are-pushpa-the-rise-ala-vaikunthapurramuloo-duvvada-jagannadham-2024-11-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun Movies: पुष्पा 2 से पहले देखें अल्लू अर्जुन की ये पांच शानदार फिल्में, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Allu Arjun Movies: पुष्पा 2 से पहले देखें अल्लू अर्जुन की ये पांच शानदार फिल्में, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Wed, 27 Nov 2024 05:43 PM IST
सार
Allu Arjun Most Popular Movies: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2 के लिए काफी चर्चा में हैं। उन्हें उनकी शानदार फिल्मों के लिए पूरे देश भर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस क्रम में आज हम बात करेंगे अभिनेता के करियर की पांच सुपरहिट फिल्मों की, जिन्हें फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया।
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर वह लगातार प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। बीते कुछ दिनों में फिल्म की टीम पटना और चेन्नई में आयोजित ग्रैंड इवेंट्स का हिस्सा बनी है। अल्लू अर्जुन इस वक्त देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने ये लोकप्रियता अपने करियर में फिल्म दर फिल्म हासिल की है। अब उनकी फिल्म सिनेमाघरों में तेलुगु के अलावा भी अन्य भाषाओं में लगती है, लेकिन एक वक्त था, जब उनकी फिल्मों को हिंदी में डब करके यूट्यूब पर रिलीज किया जाता था, जहां से अभिनेता की देश भर में लोकप्रियता हासिल करने का सफर शुरू हुआ।
Trending Videos
2 of 6
अल्लू अर्जुन
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
'पुष्पा: द राइज'
इस क्रम में सबसे ताजा फिल्म है, साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज'। इस फिल्म से अभिनेता की लोकप्रियता देश भर में एक अलग स्तर पर पहुंच गई। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने हिंदी समेत अन्य भाषाओं में जबर्दस्त कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आई थीं। फिल्म के कुछ डायलॉग्स और दृश्य काफी ज्यादा वायरल हुए थे। अब इस फिल्म का दूसरा भाग पुष्पा 2 इस साल 05 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। ये फिल्म फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
अल्लू अर्जुन
- फोटो : मैत्री मूवी मेकर्स
'अला वैकुंठपुरमलो'
साल 2020 में रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखा और निर्देशित किया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जबकि जयराम , तब्बू , सुशांत , निवेथा पेथुराज , मुरली शर्मा , समुथिरकानी , नवदीप , सुनील , सचिन खेडेकर आदि कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद और एस. राधा कृष्ण ने अपने बैनर गीता आर्ट्स और हारिका एंड हसीन क्रिएशन्स के तहत किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। इसकी सफलता को देखते हुए फिल्म का हिंदी में शहजादा नाम से रीमेक भी किया गया था, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आए थे। हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मूल फिल्म वाली कामयाबी नहीं दोहरा पाई थी। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'दुवदा जगन्नाधम'- 'डीजे'
हरीश शंकर द्वारा निर्देशित और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के द्वारा निर्मित ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन , पूजा हेगड़े और राव रमेश मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया था। ये फिल्म साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बाद में यूट्यूब पर हिंदी में डब कर डीजे के नाम से रिलीज किया गया, जहां दर्शकों ने एक बार फिर उन पर भरपूर प्यार बरसाया। ये फिल्म यूट्यूब पर कई चैनल्स पर हिंदी में अपलोडेड हैं, जहां आप मुफ्त में फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
Abhay Varma: जब अभय को आशीर्वाद के रूप में अमिताभ से मिले सूखे मेवे, जानें अभिनेता ने फिर क्या किया
विज्ञापन
5 of 6
अल्लू अर्जुन
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
'सराइनोडु'
साल 2016 में बोयापति श्रीनू द्वारा लिखी और निर्देशित की गई सराइनोडु फिल्म रिलीज हुई थी। इसका मतलब है द राइट मैन। ये फिल्म तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को उनके पिता अल्लू अरविंद ने बनाया है। साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और कैथरीन टेरेसा भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं। फिल्म को हिंदी में डब कर यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया। यूट्यूब पर ये फिल्म इसी नाम से उपलब्ध है।
Nagarjuna: नागा-शोभिता की होगी 4 दिसंबर को इंटिमेट वेडिंग? नागार्जुन ने किया खुलासा, अखिल 2025 में करेंगे शादी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।