{"_id":"67979f5f8690be0c89098df2","slug":"lakshmi-manchu-criticises-indigo-for-pulling-her-bag-aside-airline-says-luggage-had-prohibited-items-2025-01-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lakshmi Manchu: अमिताभ-संजय दत्त के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस ने लगाए एयरलाइंस पर आरोप, जानें पूरा मामला","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Lakshmi Manchu: अमिताभ-संजय दत्त के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस ने लगाए एयरलाइंस पर आरोप, जानें पूरा मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 27 Jan 2025 08:32 PM IST
सार
Lakshmi Manchu: लक्ष्मी मांचू ने एक एयरलाइन कंपनी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गोवा एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी हुई।
तेलुगु फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने सोमवार को गोवा एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उनके बैग को बिना अनुमति के जांच के लिए अलग रखा गया और उन्हें अपना बैग खोलने की इजाजत नहीं दी गई। हालांकि, इंडिगो ने इस मामले में सफाई दे दी है।
लक्ष्मी मांचू ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। अभिनेत्री ने लिखा, "मेरा बैग किनारे खींच लिया गया और इंडिगो ने मुझे अपना बैग खोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे कह रहे हैं कि अगर ऐसा किया तो बैग गोवा में ही रह जाएगा। यह हास्यासपद है कर्मचारी बहुत असभ्य व्यवहार कर रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
लक्ष्मी मांचू
- फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेत्री ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने दूसरी पोस्ट में आरोप लगाया, "यह उत्पीड़न है, इंडिगो! इसके बाद भी उन्होंने मेरी आंखों के सामने सुरक्षा टैग नहीं लगाया। मैंने बार-बार कहा कि अगर कुछ गायब होता है तो वे जिम्मेदारी लेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि इंडिगो कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा।" लक्ष्मी ने यह भी आरोप लगाया कि एयरलाइन स्टाफ ने कुछ यात्रियों का बैग रोक लिया था, क्योंकि उनमें स्लीप एपनिया मशीन, चम्मच, कांटा और चाकू थे। उन्होंने कहा, "एक लड़की को अपना सामान छोड़ना पड़ा, क्योंकि वे समय पर उसका बैग चेक नहीं कर पाए। ओके, अब मैं थक गई हूं। इंडिगो आपको हमेशा अपमानित करने का तरीका ढूंढता है।"
4 of 5
लक्ष्मी मांचू
- फोटो : इंस्टाग्राम
एयरलाइन कंपनी ने दिया जवाब
इंडिगो एयरलाइंस ने अभिनेत्री की पोस्ट का तुरंत जवाब दिया। एयरलाइन ने कहा, "मैम, हम समझते हैं कि आज सुबह आपको असुविधा हुई। हमारे रिकॉर्ड के अनुसार आपका चेक-इन बैग एयरपोर्ट सुरक्षा द्वारा रोका गया था, क्योंकि इसमें प्रतिबंधित वस्तुएं पाई गई थीं।" एयरलाइन ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि वे इस मामले को सुलझाने में लक्ष्मी की मदद के लिए आभारी हैं। एयरलाइन ने लिखा, "हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं। हम आपकी सुखद यात्रा की कामना करते हैं।"
विज्ञापन
5 of 5
लक्ष्मी मांचू
- फोटो : इंस्टाग्राम
कंपनी ने लक्ष्मी के हर आरोप का दिया जवाब
कुछ घंटों बाद लक्ष्मी मांचू ने एक वीडियो और तस्वीर साझा की, जिसमें उनके बैग पर कोई सुरक्षा टैग नहीं था। इंडिगो ने फिर से स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट टीम ने उनके बैग पर सुरक्षा टैग लगाया था, लेकिन वह टैग सुरक्षा अधिकारियों द्वारा हटाया गया था, क्योंकि बैग में एक प्रतिबंधित वस्तु थी। एयरलाइन ने कहा, "कृपया ध्यान दें कि यह सुरक्षा प्रक्रिया अनिवार्य है और यह सुरक्षा अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में आती है, न कि इंडिगो के नियंत्रण में। हम आपके सहयोग और समझ के लिए आभारी हैं। यदि आपको किसी और सहायता की आवश्यकता हो, तो कृपया हमसे डीएम के माध्यम से संपर्क करें।" लक्ष्मी मांचू की बात करें तो वह राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और अमिताभ बच्चन थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।