सब्सक्राइब करें

Year Ender 2024: हिंदी पट्टी में भी छा गए ये दक्षिण भारतीय कलाकार, बॉक्स ऑफिस पर भी मचा दिया धमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 18 Dec 2024 02:03 PM IST
सार

साल 2024 पैन इंडिया फिल्मों के नाम रहा है। अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2’ से देश भर के पसंदीदा अभिनेता बन चुके हैं। अल्लू अर्जुन के अलावा के अलावा किन दक्षिण भारतीय कलाकारों ने देश भर में, हिंदी पट्टी में अपना जादू चलाया, जानिए। 
 

विज्ञापन
South Actor Gets Popular in Year 2024 Prabhas Allu Arjun Teja Sajja Sivakarthikeyan
अभिनेता प्रभास, अल्लू अर्जुन, तेजा सज्जा, शिव कार्तिकेयन - फोटो : अमर उजाला

एक वक्त था, जब बॉलीवुड फिल्में देश और दुनिया में अपना जादू चलाती थी, लेकिन अब बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्में भी देश भर में, दुनिया भर में पसंद की जा रही हैं। अपनी अलग तरह की कहानी, एक्शन के कारण साउथ की फिल्मों को देश भर की ऑडियंस मिल रही है। इस साल यानी 2024 में भी कई दक्षिण भारतीय अभिनेताओं का जादू, देश भर के दर्शकों पर चला। जानिए, ऐसे ही चार साउथ एक्टर्स और उनकी फिल्मों के बारे में।

loader
Trending Videos
South Actor Gets Popular in Year 2024 Prabhas Allu Arjun Teja Sajja Sivakarthikeyan
अल्लू अर्जुन - फोटो : इंस्टाग्राम

अल्लू अर्जुन 
इन दिनों हर तरफ पुष्पा ही पुष्पा नाम सुनाई दे रहा है। दक्षिण भारतीय फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से ही अभिनेता अल्लू अर्जुन हर तरफ छाए हुए हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जिस तरह से कमाई कर रही है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में यह ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़कर, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी। फिल्म की इतनी बड़ी सफलता अल्लू अर्जुन को देश भर में एक सुपरस्टार बनाने में कामयाब हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
South Actor Gets Popular in Year 2024 Prabhas Allu Arjun Teja Sajja Sivakarthikeyan
प्रभास - फोटो : इंस्टाग्राम

प्रभास
अल्लू अर्जुन की तरह ही साउथ के ही एक चर्चित कलाकार प्रभास इस साल काफी चर्चा में रहे। प्रभास इस साल फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे कलाकार भी थे। लेकिन प्रभास के किरदार को ही सबसे ज्यादा सराहा गया। इस फिल्म को प्रभास की फिल्म के तौर पर ही देखा गया। प्रभास पहले से ही देश भर में अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ के कारण अलग पहचान बना चुके हैं, ऐसे में ‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी पट्टी के दर्शक प्रभास के कारण भी थिएटर तक देखने गए। इस फिल्म ने देश भर में कुल 767.25 करोड़ रूपये की कमाई की, जबकि इसका बजट 500 करोड़ रूपये ही था।

Year Ender 2024 Songs: इस साल इन शानदार गानों ने मचाया धमाल, विक्की-श्रीलीला-तमन्ना के दिखे हॉट डांस मूव्स 

 

South Actor Gets Popular in Year 2024 Prabhas Allu Arjun Teja Sajja Sivakarthikeyan
शिवकार्तिकेयन - फोटो : इंस्टाग्राम @sivakarthikeyan

शिव कार्तिकेयन 
इस साल एक और दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आमरण’ भी काफी चर्चा में रही है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने 300 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कहानी  मेजर मुकुंद वरदराजन की वीरता को कहती है। फिल्म में शिव कार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद की भूमिका निभाई है, वहीं फिल्म में साई पल्लवी ने भी बेहतरीन अभिनय किया। फिल्म ‘आमरण’ में शिव कार्तिकेयन के अभिनय को दक्षिण भारत से लेकर हिंदी पट्टी तक के दर्शकों ने सराहा।

Year Ender 2024: साल 2024 में बड़े पर्दे के के सबसे चर्चित विलेन, जिन्होंने दहशत और क्रूरता से छोड़ी गहरी छाप 

विज्ञापन
South Actor Gets Popular in Year 2024 Prabhas Allu Arjun Teja Sajja Sivakarthikeyan
तेजा सज्जा - फोटो : इंस्टाग्राम

तेजा सज्जा 
दक्षिण भारतीय अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ को भी दर्शकों का खूब प्यार साल 2024 में मिला, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में कामयाब रही। ‘हनुमान’ की कहानी को इसलिए भी पसंद किया गया क्योंकि यह एक फैमिली फिल्म थी। फिल्म में तेजा सज्जा ने कमाल का एक्शन किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed