फिल्मी जगत के सितारे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी को कितना भी अलग रखने की कोशिश करें, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है। सेलेब्स की हर एक एक्टिविटी पर फैंस अपनी नजरें गड़ाए रखते हैं। पर्दे पर तो ये सितारे अपने एक्शन, स्टंट और बेहतरीन एक्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोरते ही हैं। साथ ही निजी जिंदगी में भी अपने फैशन सेंस, स्टाइल और फिटनेस से फैंस को फैशनेट करते नजर आते हैं। वहीं, इस इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ नामचीन हस्तियां ऐसी भी हैं, जो अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा के कुछ एक्टर भी दो से तीन शादियां रचा चुके हैं। इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, चलिए जान लेते हैं-
{"_id":"650ec01a04cf8c8b5903df2e","slug":"south-superstar-who-has-done-more-than-2-marriages-akkineni-nagarjuna-kamal-hasan-prakash-raj-2023-09-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"South Actors: इन साउथ सितारों का प्यार पर नहीं चला कोई जोर, किसी ने दो तो किसी ने रचाई तीन शादी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
South Actors: इन साउथ सितारों का प्यार पर नहीं चला कोई जोर, किसी ने दो तो किसी ने रचाई तीन शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Tue, 26 Sep 2023 03:14 PM IST
सार
साउथ सिनेमा के इन जाने-माने सितारों का प्यार पर कोई जोर नहीं चला। इन नामचीन हस्तियों में से किसी ने दो तो किसी ने तीन शादी रचाई।
विज्ञापन

साउथ सितारे
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

नागार्जुन
- फोटो : सोशल मीडिया
अक्किनेनी नागार्जुन साउथ सिनेमा के जाने-माने सितारे हैं। अभिनेता ने टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। निजी जिंदगी की बात करें तो, नागार्जुन ने वर्ष 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती के साथ शादी की थी। इस शादी से उनके एक बेटे नागा चैतन्य हैं। नागा चैतन्य भी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। हालांकि, शादी के कुछ वर्ष बाद ही नागार्जुन ने लक्ष्मी से राहें अलग कर लीं, और जिंदगी में आगे बढ़ते हुए दूसरी पत्नी के रूप में अमाला का हाथ थामा। इस शादी से उन्हें वर्ष 1994 में एक बेटा हुआ, जिसका नाम अखिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रकाश राज
- फोटो : सोशल मीडिया
प्रकाश राज आज के समय में साउथ और हिंदी दोनों सिनेमा का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। प्रकाश ने भले ही हिंदी में कम फिल्में की हैं, लेकिन इन फिल्मों के साथ ही वह नॉर्थ के दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ चुके हैं। 'वॉन्टेड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई। प्रकाश राज ने भी दो शादियां की हैं। वर्ष 1994 में प्रकाश राज ने ललिता कुमारी से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। हालांकि, वर्ष 2009 में इनका तलाक हो गया और प्रकाश राज ने वर्ष 2010 में जानी-मानी कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की। तबसे यह जोड़ा साथ है, और अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है। कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम वेदांत है।
Prabhas: मैसूर मोम संग्रहालय में प्रभास की प्रतिमा देख भड़के बाहुबली निर्माता, कार्रवाई की दी धमकी
Prabhas: मैसूर मोम संग्रहालय में प्रभास की प्रतिमा देख भड़के बाहुबली निर्माता, कार्रवाई की दी धमकी

कमल हासन
- फोटो : social media
कमल हाउन साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। अभिनेता ने हिंदी सिनेमा को 'सनम तेरी कसम', 'ये तो कमाल हो गया' और 'चाची 420' जैसी फिल्में दी हैं। हालांकि, कमल हासन फिल्मी करियर में जितने सफल रहे, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी असफल रही। जब कमल हासन महज 24 वर्ष के थे, तो उन्होंने 1978 में डांसर वानी गनपथी से शादी की थी। हालांकि, शादी के 10 वर्ष बाद इनका तलाक हो गया। अपनी पहली शादी टूटने के बाद कमल हासन ने अभिनेत्री सारिका को डेट किया। सारिका और कमल हासन वर्ष 1988 में एक साथ रहने लगे, और इस दौरान सारिका शादी से पहले ही गर्भवती हो गईं। उसी वर्ष कमल हासन और सारिका ने शादी कर ली। हालांकि, कमल हासन की दूसरी शादी भी सफल नहीं हुई और इन दोनों का वर्ष 2002 में तलाक हो गया। सारिका से उनकी दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं।
Parineeti-Raghav Reception: परिणीति-राघव के रिसेप्शन का कार्ड वायरल, इस तारीख को चंडीगढ़ में होगा कार्यक्रम
Parineeti-Raghav Reception: परिणीति-राघव के रिसेप्शन का कार्ड वायरल, इस तारीख को चंडीगढ़ में होगा कार्यक्रम
विज्ञापन

पवन कल्याण
- फोटो : सोशल मीडिया
पवन कल्याण ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन शादियां रचाई हैं। एक्टर वर्ष 1997 में पहली बार एक्ट्रेस नंदिनी संग शादी के बंधन में बंधे, लेकिन वर्ष 2008 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में रेनू देसाई से शादी की। हालांकि, तीन वर्ष बाद ही यह रिश्ता भी टूट गया। वहीं, पवन ने प्यार से हार नहीं मानी और जिंदगी में आगे बढ़ते हुए वर्ष 2013 में रूसी मॉडल और एक्ट्रेस अन्ना लेझनेवा से शादी कर ली। यह जोड़ा अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है।
Mona Singh: करवा चौथ से पहले मोना सिंह का बड़ा बयान, ‘अब नहीं रहा पति को भगवान का दर्जा देने का चक्कर’
Mona Singh: करवा चौथ से पहले मोना सिंह का बड़ा बयान, ‘अब नहीं रहा पति को भगवान का दर्जा देने का चक्कर’