कान फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और भारत की कई मशहूर हस्तियां इस फेस्टिवल में अपनी हाजिरी दर्ज करवा चुकी हैं। इवेंट फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया गया है, जहां दुनिया भर से कई स्टार्स ने शिरकत की है। इस फेस्टिवल में हर साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि साउथ सितारे भी इस फेस्टिवल में खूब वाहवाही लूट चुके हैं। आज के लेख में हम आपको साउथ के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुके हैं।
South Celebs: कान फिल्म फेस्टिवल में साउथ इंडियन स्टार्स भी बिखेर चुके हैं जलवा, लुक्स देख रह जाएंगे हैरान



श्रुति हासन
साउथ अभिनेत्री श्रुति हासन अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। श्रुति साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी जाना माना नाम हैं। हाल ही में श्रुति कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी। इस दौरान उनके लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

पूजा हेगड़े
साउथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अब बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है। अभिनेत्री ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से हिंदी सिनेमा में एंट्री की है। इस फिल्म में दर्शकों ने पूजा के अभिनय की खूब तारीफ भी की है। पूजा ने कान 2022 में डेब्यू किया था। उस दौरान अभिनेत्री की ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।

कमल हासन
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन अपनी फिल्मों और अपने बयानों को लेकर अक्सर मीडिया में सुर्खियां में बने रहते हैं। आपको बता दें कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी एंट्री की थी। अभिनेता की एंट्री देख उनके फैंस ने कमल की खूब तारीफ की थी।

तमन्ना भाटिया
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दोनों अपने लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। साउथ में जब भी खूबसूरती की बात की जाती है, उसमें तमन्ना का नाम जरूर लिया जाता है। आपको बता दें कि तमन्ना ने साल 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। उस दौरान अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं।