मेकअप करना लगभग हर लड़की को पसंद होता है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के लिए लड़कियां तैयार होना पसंद करती है। इसके लिए वो सेलिब्रेटीज के किए मेकअप को पसंद करती हैं और फिर वो ट्रेंड बन जाता है। पिछले कुछ सालों में भी मेकअप करने के बहुत से तरीके चलन में थे लेकिन साल 2020 के शुरू होने के साथ ही वो सारे ट्रेंड भी खत्म हो जाएंगे। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ खास ट्रेंड जो इस साल कह देंगे अलविदा।
Year Ender 2019: तो क्या नए साल में खत्म हो जाएंगे ये पांच मेकअप ट्रेंड?
आपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बहुत सारे मेकअप ट्यूटोरियल वाले वीडियो में चेहरे के नाक, चिन, गाल के ऊपरी हिस्से को हाईलाइटिंग करने का ट्रेंड खूब नजर आया। ड्यूई मेकअप के नाम पर भी साल 2019 में बहुत ट्रेंड था। लेकिन अगले साल ये मेकअप ट्रेंड खत्म हो जाएगा। पिछले तीन सालों से चल रहा ये चलन अब खत्म होने जा रहा है।
ग्लिटर त्वचा को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अगर अभी तक आपने ग्लिटर वाले फेस मास्क, लिपस्टिक और आईलाइनर खरीद रखे हैं या फिर केवल ग्लिटर लगाना चेहरे पर पसंद हैं तो अब ये मेकअप ट्रेंड फैशन से बाहर हो रहे हैं।
2014 में शुरू हुआ इंस्टाग्राम ब्रो का फैशन अब खत्म होने वाला है। इसमें आईब्रो जेल से ब्रो को सही आकार दिया जाता है। इसकी खासियत होती है कि आगे की तरफ से ये आईब्रो हल्की और नेचुरल लगती है लेकिन पीछे की तरफ से ये बिल्कुल गाढ़ी और परफेक्ट शेप में रहती हैं। लेकिन इंस्टाग्राम लुक वाली ये आईब्रो बिल्कुल नकली दिखती हैं।
बाजार में तरह-तरह के मेकअप वाइप्स आते हैं लेकिन मेकअप करने वाली लड़कियां इसे नुकसानदायक मान रही हैं। साथ ही अब मेकअप छुड़ाने के लिए नए और नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि मेकअप वाइप्स पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हैं।