सब्सक्राइब करें

Skin Care Tips: महंगे सीरम बेकार हैं? ये देसी चीज़ करती है उनसे बेहतर काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 27 Jan 2026 11:05 AM IST
सार

Serum Vs Aloe Vera : आपके घर पर रखी ये एक चीज महंगे सीरम पर भारी पड़ सकती है। बिना पैसे खर्च किए सीरम जैसे फायदे, वो भी स्थाई रूप से चाहते हैं तो इस एक प्राकृतिक स्किन केयर उत्पाद का उपयोग करें।

विज्ञापन
Face Serum Vs Aloe Vera What Is Better For the Skin
सीरम vs एलोवेरा - फोटो : Adobe stock

 

Serum Vs Aloe Vera:  त्वचा की देखभाल के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भरमार है। महंगे उत्पाद के नाम स्किनकेयर इंडस्ट्री हमें चमकदार बोतलें, विदेशी नाम और हजारों की कीमत का उत्पाद देती है। कंपनियां बड़े बड़े दावे करती हैं कि खूबसूरत त्वचा सिर्फ सीरम से ही मिलती है। लेकिन महंगे सीरम सिर्फ मार्केटिंग के लिए हैं, लंबे समय तक आपकी त्वचा को सेहत और सुंदरता नहीं दे सकते हैं, क्योंकि इनमें कैमितल की मात्रा होती है जो धीरे धीरे स्किन को अंदर से डैमेज कर सकती है। 

त्वचा की सेहत प्राकृतिक उपायों से ही स्थाई और लंबे समय तक बनी रहती है। हमारी रसोई में मौजूद एक देसी चीज़ दशकों से वही काम कर रही है, वो भी बिना साइड इफेक्ट और बिना जेब खाली किए। सीरम के बजाए आप घर में रखे एलोवेरा का उपयोग करें। यह कोई नया ट्रेंड नहीं है, बल्कि दादी-नानी का आजमाया घरेलू उपाय है। 

आइए जानते हैं कि महंगे सीरम और एलोवेरा में से कौन ज्यादा असरदार है और सीरम के क्या नुकसान हो सकते हैं।

Trending Videos
Face Serum Vs Aloe Vera What Is Better For the Skin
सीरम के नुकसान - फोटो : Adobe stock

महंगे सीरम के नुकसान

  • ज़्यादातर सीरम केमिकल-हैवी होते हैं।
  • हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करते हैं।
  • लंबे समय तक इस्तेमाल से ब्रेकआउट, जलन और पिग्मेंटेशन बढ़ा सकते हैं।
  • असर से ज्यादा उम्मीदें बेची जाती हैं।
  • स्किन को जितनी जरूरत है, उतना पोषण नहीं देते हैं बल्कि ज़्यादा एक्सपेरिमेंट मिल रहा है।
     
विज्ञापन
विज्ञापन
Face Serum Vs Aloe Vera What Is Better For the Skin
एलोवेरा के फायदे - फोटो : iStock

एलोवेरा के फायदे 

एलोवेरा सिर्फ एक पौधा नहीं, नेचुरल स्किन टॉनिक है।

  • यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है
  • मुंहासे और जलन में शांत असर देता है।
  • सनबर्न और टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है।
  • एंटीऑक्सीडेंट्स से स्किन को यंग लुक देता है।
  • ऑयली, ड्राय, सेंसिटिव हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है।

 

Face Serum Vs Aloe Vera What Is Better For the Skin
एलोवेरा का उपयोग - फोटो : Freepik.com

एलोवेरा कैसे इस्तेमाल करें?

  • रात में चेहरे पर पतली परत लगाकर सो जाएं
  • डे मॉइस्चराइजर की तरह दिन में गुलाब जल में मिलाकर लगाएं।
  • फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी या शहद के साथ एलोवेरा मिलाकर फेस पैक लगाएं।
  • अगर मुंहासे हैं तो सीधे ताज़ा जेल चेहरे पर लगाएं।


ध्यान रखें एलोवेरा हफ्ते में 4- 5 बार लगाना काफी है। ज़्यादा लगाना भी नुकसान कर सकता है।

विज्ञापन
Face Serum Vs Aloe Vera What Is Better For the Skin
सीरम बनाम एलोवेरा - फोटो : Adobe stock

सीरम बनाम एलोवेरा ज्यादा बेहतर क्या

  • सीरम की कीमत बहुत ज्यादा होती है और एलोवेरा लगभग मुफ्त होता है। 
  • सीरम के साइड इफेक्ट संभन हैं,  लेकिन एलोवेरा का साइड इफेक्ट बेहद कम होता है।
  • सीरम का लाॅन्ग टर्म असर अनिश्चित हैं, जबकि एलोवेरा का असर स्थिर होगा।
  • आपको तय करना है कि ब्रांड पर भरोसा करना है या प्रकृति पर।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed