{"_id":"5774f4e64f1c1b3b1e79aac2","slug":"these-are-girls-body-arts-which-attracted-men","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नए जमाने में लड़कियों के बॉडी आर्ट्स, इनसे आकर्षित होते हैं लड़के","category":{"title":"Fashion tips","title_hn":"फैशन टिप्स","slug":"fashion-tips"}}
नए जमाने में लड़कियों के बॉडी आर्ट्स, इनसे आकर्षित होते हैं लड़के
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Sat, 28 Apr 2018 01:04 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : tattooton.com
लड़कियों का स्टाइलिश लुक हर लड़के को अपनी ओर खींचता है। हेयर स्टाइल, स्टाइलिश कपड़े, आईब्रो स्टाइल, स्टाइलिश इयररिंग, स्टाइलिश जूते या फिर अंगूठी ये सारी चीजें आप में एक अलग लुक देती हैं। आजकल बॉडी पर टैटू बनाना भी एक स्टाइल हो गया है। आइए आपको बताते हैं लड़कियों के कुछ ऐसे बॉडी आर्ट जो लड़को को करते हैं अपनी ओर आकर्षित।
Trending Videos
लड़कियों का कौन सा बॉडी आर्ट लड़कों को करता है आर्कषित
- फोटो : fashionlady.in
वॉटर कलर बॉडी टैटू
बॉडी पर टैटू बनाना आजकल एक फैशन हो गया है। लेकिन लड़कियों की पीठ और कमर पर बने टैटू की बात ही अलग होता है। वॉटरकलर टैटू का फैशन फिलहाल ट्रैंड बन गया है। डीप नेक कुर्ती, ब्लाउज या टॉप पर इस तरह का टैटू का लुक बहुत अच्छा आता है और लड़के इसे देखने के लिए उत्सुक होते हैं। लड़कियों में पॉपुलर इस तरह का टैटू लड़कों को बहुत अधिक आर्कषित करता है।
बॉडी पर टैटू बनाना आजकल एक फैशन हो गया है। लेकिन लड़कियों की पीठ और कमर पर बने टैटू की बात ही अलग होता है। वॉटरकलर टैटू का फैशन फिलहाल ट्रैंड बन गया है। डीप नेक कुर्ती, ब्लाउज या टॉप पर इस तरह का टैटू का लुक बहुत अच्छा आता है और लड़के इसे देखने के लिए उत्सुक होते हैं। लड़कियों में पॉपुलर इस तरह का टैटू लड़कों को बहुत अधिक आर्कषित करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़कियों का कौन सा बॉडी आर्ट लड़कों को करता है आर्कषित
- फोटो : fashionlady.in
कर्टिलेज पियरसिंग या कान में दो से अधिक बालियां
बॉडी पर वॉटरकलर टैटू के बाद अगर लड़कों को सबसे ज्यादा कुछ आर्कषित करता है तो वो है कर्टिलेज पियरसिंग। इसमें पूरे कान में बालियां पहननी पड़ती हैं। ये बालियां तरह-तरह की हो सकती हैं। आप अपने ड्रेस के साथ मैचिंग बाली पहन सकते हैं। कुछ लंबी लटकने वाली बालियां भी काफी मशहूर हैं।
बॉडी पर वॉटरकलर टैटू के बाद अगर लड़कों को सबसे ज्यादा कुछ आर्कषित करता है तो वो है कर्टिलेज पियरसिंग। इसमें पूरे कान में बालियां पहननी पड़ती हैं। ये बालियां तरह-तरह की हो सकती हैं। आप अपने ड्रेस के साथ मैचिंग बाली पहन सकते हैं। कुछ लंबी लटकने वाली बालियां भी काफी मशहूर हैं।
लड़कियों का कौन सा बॉडी आर्ट लड़कों को करता है आर्कषित
- फोटो : fashionlady.in
सेप्टम पियरसिंग या नाक की बाली
नाक में बाली पहनना या तो आदिवासियों में देखा गया है या फिर वेस्टर्न कलचर में लेकिन अब ये भारत में भी काफी मशहूर हो गया है। नाक के बीचोबीच बाली पहनना आपको एक अलग लुक देता है। आपको बता दें कि लड़कों को ऐसा बहुत पसंद है। नाक के बीचोबीच एक छोटी सी बाली आप किसी भी ड्रेस के साथ ट्राई कर सकते हैं।
नाक में बाली पहनना या तो आदिवासियों में देखा गया है या फिर वेस्टर्न कलचर में लेकिन अब ये भारत में भी काफी मशहूर हो गया है। नाक के बीचोबीच बाली पहनना आपको एक अलग लुक देता है। आपको बता दें कि लड़कों को ऐसा बहुत पसंद है। नाक के बीचोबीच एक छोटी सी बाली आप किसी भी ड्रेस के साथ ट्राई कर सकते हैं।
विज्ञापन
लड़कियों का कौन सा बॉडी आर्ट लड़कों को करता है आर्कषित
- फोटो : fashionlady.in
मेटल फिंगर रिंग
लड़कियों का हाथ की उंगलियों में मेटल रिंग पहनना लड़कों को बहुत भाता है। इस तरह के रिंग न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारती है बल्कि आपको एक हॉट लुक देती है। वेस्टर्न या इंडियन किसी भी तरह के कपड़े में आप इस तरह के रिंग का इस्तेमाल कर सकते है। ये आपको एक चेंजओवर भी देगा।
लड़कियों का हाथ की उंगलियों में मेटल रिंग पहनना लड़कों को बहुत भाता है। इस तरह के रिंग न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारती है बल्कि आपको एक हॉट लुक देती है। वेस्टर्न या इंडियन किसी भी तरह के कपड़े में आप इस तरह के रिंग का इस्तेमाल कर सकते है। ये आपको एक चेंजओवर भी देगा।