महराजगंज जिले में भारत बंद के आह्वान का कुछ खास असर नहीं दिखा। रोज की तरह दुकाने खुली रही। सभी लोग अपने काम धंधे में व्यस्त रहे। लेकिन नेताओं ने अपने ढंग से विरोध करने की पुरजोर कोशिश की। मंगलवार सुबह से पुलिस ने ऐसी फिल्डिंग लगाई कि प्रदर्शन करने वालो की मंशा पर पानी फिर गया। दोपहर बाद सपा ने सक्सेना चौक पर धरना दिया तो बहुजन मुक्ति मोर्चा ने शहर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने भी पूरी ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण नेता ज्यादा देर तक हंगामा नहीं कर पाए। सभी को हिरासत मे लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया।
Bharat bandh: महराजगंज में नहीं दिखा 'भारत बंद' का असर, विपक्षी नेता हुए नजर बंद
महराजगंज शहर, नौतनवां, निचलौल एवं फरेंदा क्षेत्र में बंदी का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। सुबह कुछ दुकाने बंद रही लेकिन बाद में सभी दुकाने खुली रही। कुछ नेताओं को पुलिस ने घर से तो कुछ को रास्ते में ही हिरासत में लिया। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्त, सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन को पुलिस उनके आवास से हिरासत में ले लिया। दोपहर में सक्सेना चौक पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया।
पूर्व सांसद के आवास पर रहा पुलिस को पहरा
नौतनवां में कृषि विधेयक के विरोध में भारत बंद का कस्बे में कोई असर नहीं दिखा। आम दिनों की तरह ही मंगलवार को भी शहर की गतिविधियां सामान्य रहीं। लोग अपने आवश्यक कार्यों को लेकर आते-जाते व खरीदारी करते नजर आए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एवं उपद्रव की स्थिति से निपटने को लेकर नगर के चौक-चौराहों समेत चप्पे-चप्पे पर व्यापक स्तर पर पुलिस फोर्स तैनात रही। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह तथा पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
सपा पूर्व विधायक नजरबंद
वहीं फरेंदा में किसान आंदोलन के सर्मथन मे सपा के पूर्व विधायक विनोद तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ फरेंदा कस्बे में भ्रमण कर बंदी का सर्मथन कर रहे थे। उसी दौरान एएसपी निवेश कटियार एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व विधायक को थाने भेजवाया गया। जहां स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, सपा नेता गंगा राम यादव, गंगा यादव, विनोद चौधरी, जयप्रकाश लाल को पुलिस घर से पकड़ कर थाने ले गई। वहीं फरेंदा कस्बे मे बंदी का सर्मथन कर रहे सपा नेता बृजेश विश्वकर्मा, अमरनाथ साहनी, विनय तिवारी, सिराजुद्दीन, रामचंद्र पाल, मुहम्मद हारून व दशरथ चौधरी आदि को थाने लाया गया।
भाकियू ने सौपा ज्ञापन
फरेंदा में किसान आंदोलन व भारत बंद के सर्मथन में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कस्बे मे भ्रमण करते हुए बंदी का सर्मथन किया। भाकियू ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौपा। जिलाध्यक्ष सुरेश साहनी, विष्णु यादव, आशीष अग्रहरी, हरिश्चंद पांडेय, रामाशीष पासवान व जगराम आदि मौजूद रहे।