
{"_id":"60bb32ce52b48446325d2e32","slug":"cm-yogi-adityanath-childwood-phots-on-birthday","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Birthday of CM Yogi: बचपन की इन तस्वीरों को देखकर नहीं पहचान पाएंगे कौन हैं सीएम योगी?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Birthday of CM Yogi: बचपन की इन तस्वीरों को देखकर नहीं पहचान पाएंगे कौन हैं सीएम योगी?
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 05 Jun 2021 02:00 PM IST
विज्ञापन

सीएम योगी की तस्वीर। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूर्वाश्रम (संन्यास से पहले) जन्मदिन 5 जून को मनाया जाता है। यह मुख्यमंत्री योगी का 50वां जन्मदिन है। हालांकि सीएम योगी कभी इस जन्मदिन को मनाते नहीं हैं। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। राष्ट्रपति कोविंद व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सीएम योगी से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की जबकि अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अत्यंत कर्मठ और लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश के विकास और जन कल्याण के लिए वे समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में उ. प्र. उत्तरोत्तर प्रगति करे यही कामना है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें। आज हम आपको सीएम योगी के बचपन की खास 10 तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें....

Trending Videos

सीएम योगी की तस्वीर। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
सीएम योगी के बचपन का नाम अजय था। यह तस्वीर पौड़ी जिला स्थित पंचूर गांव में उनके घर के सामने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

योगी आदित्यनाथ की तस्वीर। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
योगी आदित्यनाथ स्कूल के दिनों में कुछ इस तरह दिखते थे।

सीएम योगी की तस्वीर। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
सीएम योगी बाएं से प्रथम अपने भाई बहनों के साथ बैठे हुए हैं। यह तस्वीर उनके घर के सामने की है।
विज्ञापन

सीएम योगी की तस्वीर। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
यह तस्वीर 1990 की है, इसमें सीएम योगी कोटद्वार पीजी कॉलेज के अपने सहपाठियों के साथ तारकेश्वर भ्रमण पर गए हुए थे। इसमें काला चश्मा पहनकर सीएम योगी बैठे हैं।