सब्सक्राइब करें

काठमांडू: पूर्व सचिव की पत्नी को नौकर ने उतारा मौत के घाट, रसोई में खुद को लगाई फांसी

डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर। Published by: विजय जैन Updated Mon, 10 Feb 2020 08:40 PM IST
विज्ञापन
Servant committed suicide after Killed former secretary wife in Kathmandu
घटना की सूचना मिलने के बाद घर पर जुटे लोग। इनसेट में मुन्ना कार्की। - फोटो : अमर उजाला।

नेपाल सरकार में पूर्व सचिव रहे अर्जुन कार्की की 50 वर्षीय पत्नी की उनके घर में ही धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है।

Trending Videos
Servant committed suicide after Killed former secretary wife in Kathmandu
मुना कार्की की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
पुलिस के मुताबिक हत्यारा कोई और नहीं घर का नौकर ही है। सीसीटीवी फुटेज में हत्या करते हुए उसे देखा गया है। हत्या के बाद नौकर खुद भी किचन में फंदे से लटककर आत्मा हत्या कर लिया है। पुलिस उसकी जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Servant committed suicide after Killed former secretary wife in Kathmandu
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला।

नेपाल सरकार के पूर्व सचिव रहे नेपाल की राजधानी काठमांडू के सनेपा में परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है जिले के अर्जुन कार्की सोमवार को पशुपति नाथ दर्शन करने के लिए गए थे। उनका पांच वर्षीय पुत्र स्कूल गया था और दो बेटियां विदेश में रहती हैं। घर पर 50 वर्षीय पत्नी मुना कार्की और घर पर काम करने वाला नौकर विजय चौधरी 21 निवासी दाबंग जिला नेपाल था।

Servant committed suicide after Killed former secretary wife in Kathmandu
मुना कार्की की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
सुबह तकरीबन 11 बजे पत्नी मुना कार्की पर विजय ने धारदार हथियार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। इसके बाद खुद रसोई में कुंडी के सहारे रस्सी से फंदे से लटक गया। चीख-पुकार सुनने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मुना कार्की की मौत हो गई।
विज्ञापन
Servant committed suicide after Killed former secretary wife in Kathmandu
सांकेतिक तस्वीर।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में ललितपुर एसएसपी टेक बहादुर राई ने बताया कि कार्की के घर में तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके फुटेज से जानकारी ली जा रही है। फुटेज से नौकर द्वारा गला दबाते हुए देखा जा रहा है। उसके द्वारा प्राणघातक हमला करने का प्रमाण भी मिल रहा है। खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल में मुना को भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है कि हत्या के पीछे वजह क्या है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed