उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो किशोरों का शव एक साथ संदिग्ध हालत में मिला है। एक किशोर की जेब से सुसाइड नोट, जबकि शव से कुछ दूर चूहे मारने वाली दवा की खाली पुड़िया मिली है। मौके पर परिस्थितियों को देखकर फिलहाल खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। वहीं गांव में चर्चा है कि दोनों की एक ही लड़की से दोस्ती थी। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...
{"_id":"601413fa8ebc3e2c56047cb1","slug":"two-minor-boy-dead-body-found-in-suspicious-condition-in-gorakhpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्यार के चक्कर में दो नाबालिग दोस्तों ने गंवाई जान! सुसाइड नोट में लिखी ये बात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: प्यार के चक्कर में दो नाबालिग दोस्तों ने गंवाई जान! सुसाइड नोट में लिखी ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 29 Jan 2021 07:41 PM IST
विज्ञापन

रोते बिलखते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos

रोते बिलखते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके के गौरीपुर गांव निवासी संतोष साहनी का बेटा इंद्रेश (15) व गांव के विनोद साहनी का बेटा विशाल साहनी (14) के बीच गहरी दोस्ती थी। शुक्रवार सुबह नौ बजे गांव के बाहर खेत में रखे पुआल में दोनों का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंद्रेश के परिवारीजन शव उठा ले गए। वहीं विशाल का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन

मौके पर जुटी पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
पुलिस को पता चला कि दोनों बृहस्पतिवार की शाम को घर से निकले थे। इंद्रेश के घरवालों ने रात में काफी खोजबीन भी की थी। विशाल के घरवालों को लगा कि वह अपने नाना के पास रूक गया है। घर से आठ सौ मीटर की दूरी पर विशाल का ननिहाल है। इंद्रेश की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें उसने खुदकुशी की बात लिखी है। यह भी लिखा है कि उसके माता-पिता इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। घरवालों को यह यकीन नहीं हो रहा कि उनके बच्चे सुसाइड कर सकते हैं। हत्या की चर्चा पर घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।

मौके पर जुटी पुलिस और भीड़।
- फोटो : अमर उजाला।
मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर पुलिस कर रही जांच
पुलिस को जांच के दौरान कुछ दूरी पर चूहा मार दवा की खाली पुड़िया मिली। वहीं पर उल्टी भी की गई थी। आशंका है कि दोनों ने चूहा मार दवा खाने के बाद उल्टी की है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया। इंद्रेश के पिता संतोष ने दोनों किशोरों के शव मिलने के बाबत पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस को जांच के दौरान कुछ दूरी पर चूहा मार दवा की खाली पुड़िया मिली। वहीं पर उल्टी भी की गई थी। आशंका है कि दोनों ने चूहा मार दवा खाने के बाद उल्टी की है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया। इंद्रेश के पिता संतोष ने दोनों किशोरों के शव मिलने के बाबत पुलिस को तहरीर दी।
विज्ञापन

रोते बिलखते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला।
कच्ची उम्र के प्यार के चक्कर में गंवाई जान!
दोनों किशोरों को जहर देकर हत्या की गई है, या फिर उन्होंने खुदकुशी की है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा, लेकिन गांव वालों की बातों पर यकीन करें तो सामने आ रहा है कि दोनों का एक ही लड़की से दोस्ती थी। दोनों अक्सर उस लड़की से मिलने जाते थे। इसे लेकर लड़की के घरवालों ने आपत्ति भी जताई थी। पता चला है कि दोनों दोस्तों ने या तो उस लड़की के चक्कर में जहर खा लिया, या फिर उनके साथ कोई अनहोनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दोनों किशोरों को जहर देकर हत्या की गई है, या फिर उन्होंने खुदकुशी की है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा, लेकिन गांव वालों की बातों पर यकीन करें तो सामने आ रहा है कि दोनों का एक ही लड़की से दोस्ती थी। दोनों अक्सर उस लड़की से मिलने जाते थे। इसे लेकर लड़की के घरवालों ने आपत्ति भी जताई थी। पता चला है कि दोनों दोस्तों ने या तो उस लड़की के चक्कर में जहर खा लिया, या फिर उनके साथ कोई अनहोनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।