{"_id":"6013aa319e5ae57ed20e2a90","slug":"balram-kidnapping-brutal-murder-action-against-accused-of-balram-murder-case-in-gorakhpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मासूम का अपहरण व बेरहमी से हत्या कर यहां छिपे थे अपराधी, पुलिस ने शरणदाता को दबोचा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मासूम का अपहरण व बेरहमी से हत्या कर यहां छिपे थे अपराधी, पुलिस ने शरणदाता को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 29 Jan 2021 11:58 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
बलराम अपहरण हत्याकांड।
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मासूम का अपहरण और हत्या करने के आरोपियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने गुलरिहा के नरायनपुर निवासी अमर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इससे पहले छह जनवरी 2021 को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की थी।
जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई 2020 में जंगल छत्रधारी गांव के मिश्रौलिया टोला निवासी किराना व्यापारी महाजन गुप्ता के बेटे व पांचवी के छात्र बलराम का अपहरण कर लिया गया था। उसके पिता से फोन कर पहले एक करोड़, फिर 50 लाख व बाद में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
फिरौती देने से पहले ही अपहरणकर्ताओं ने मासूम की हत्या कर शव को बोरे में भरकर ताल के किनारे फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने जंगल धूसड़, हसनगंज महुआबारी निवासी मुख्य आरोपी अजय कुमार गुप्ता, दयानंद, मुन्ना चौहान, अजय चौहान, सोनू चौहान, निखिल भर्ती, नितेश, रिंकू समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
4 of 5
मृत बलराम के पिता (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला।
जांच में पता चला था कि अजय चौहान, सोनू चौहान, अजय गुप्ता समेत कई आरोपियों को फरारी के दौरान गुलरिहा के नरायनपुर निवासी अमन चौहान ने अपने घर में शरण दी थी। तभी से अमन फरार चल रहा था। अमन अजय चौहान के मामा का बेटा है। इस संबंध में पिपराइच थानेदार दिनेश मिश्रा ने बताया कि मासूम के अपहरण व हत्या करने के आरोपी अजय चौहान व सोनू चौहान को अमन ने फरारी के दौरान शरण दी थी। तभी से उसकी तलाश चल रही थी। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बलराम के अपहरण और हत्या में बदमाशों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थीं। हत्या से पहले बलराम को यातना दी गई थी। दोनों हाथ पीछे उठाकर तोड़ दिए गए थे। गर्दन भी टूटी थी। सिर को निर्ममता से कूंचा गया था। हत्या के बाद शव सीमेंट की बोरी में ठूंस दिया था। बोरी में डालने से पहले पैर को जोर देकर मोड़ा गया था। शव बोरे से निकाला गया था तो एक बार पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के लोगों की रूह कांप गई थी। कइयों की आंखों से आंसू निकल आए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।