सब्सक्राइब करें

गोरखपुर में मना होली मिलन समारोह, MMMUT में महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम, देखें दिनभर की हलचल

डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर Published by: vivek shukla Updated Thu, 05 Mar 2020 10:01 PM IST
विज्ञापन
MMMUT latest news, gorakhpur latest news, gorakhpur real time update, gorakhpur 5 march latest news
देखें दिनभर की हलचल... - फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर में सिंधी धर्मशाला के जटाशंकर माता मंदिर में सिंधी काउंसिल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं बीआईटी गीडा के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।


इसे भी पढ़ें...
होली उत्सव का आयोजन, 'मेरो बांके बिहारी लाल खेलें रंग होली' भजन पर सखियों ने किया नृत्य


देखें दिनभर की हलचल...
Trending Videos
MMMUT latest news, gorakhpur latest news, gorakhpur real time update, gorakhpur 5 march latest news
gorakhpur news - फोटो : अमर उजाला
रेलवे जीएम कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के लोग।
विज्ञापन
विज्ञापन
MMMUT latest news, gorakhpur latest news, gorakhpur real time update, gorakhpur 5 march latest news
गोविवि में लगा लगा प्लांट। - फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग में बृहस्पतिवार को अवशिष्ट पदार्थों (कचरा) से जैविक ईंधन एवं खाद में बनाने का प्लांट लगाया गया। प्लांट लगाने वाले विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के काशी सेवा सदन समिति के विशेषज्ञों ने बताया कि एक क्यूबिक मीटर के इस प्लांट के लिए प्रतिदिन 5 किलोग्राम अपशिष्ट पदार्थ की जरूरत पड़ेगी। जिसके अपघटन के बाद 500 ग्राम गैस का उत्सर्जन होगा और उसी अनुपात में जैविक खाद भी प्राप्त होगी। अपशिष्ट पदार्थ की मात्रा के अनुसार और भी बड़ा प्लांट लगाया जा सकता है। इस दौरान एक जागरूकता गोष्ठी भी हुई।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कचरे से बायोगैस एवं बायो फर्टिलाइजर बनाने के प्लांट की स्थापना से पूरा समाज विशेषकर युवा वर्ग जागरूक और प्रेरित होगा। हमारी अगली पीढ़ी जब जागरूक होगी तभी समाज का भविष्य सुरक्षित होगा। हमें पर्यावरण के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त विश्व के बारे में आज से ही प्रयास करना होगा।

जैव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शरद कुमार मिश्रा ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के प्रयोग और अपशिष्ट पदार्थों के समायोजन से पर्यावरण की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। विशेष जागरूकता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि सामाजिक, शैक्षिक और पर्यावरणीय विषयों पर जागरूकता को लेकर लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं। अपशिष्ट से जैविक खाद एवं गैस बनाने के प्लांट के महत्व और उपयोगिता को देखते हुए इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. हरिशरण, कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश, प्रो. दिनेश यादव, डा. मनीष पांडेय प्रो. राजवंत राव, प्रो. वीएन पांडेय, प्रो. दिनेश यादव, प्रो. राजर्षि गौतम आदि मौजूद रहे।
MMMUT latest news, gorakhpur latest news, gorakhpur real time update, gorakhpur 5 march latest news
gorakhpur news - फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रो.शरद मिश्र साथ में कुलपति प्रो.बीके सिंह, प्रतिकुलपति प्रो.हरिशरण, प्रो.अजय शुक्ला व अन्य।
विज्ञापन
MMMUT latest news, gorakhpur latest news, gorakhpur real time update, gorakhpur 5 march latest news
gorakhpur news - फोटो : अमर उजाला
पूर्व पार्षद को दी श्रद्धांजलि, नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित
जटेपुर उत्तरी के पूर्व पार्षद सिरताज को श्रद्धांजलि देने के साथ नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई। अब बैठक शनिवार को होगी।

बृहस्पतिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित थी। इस दौरान मेयर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में दिवंगत पूर्व पार्षद सिरताज को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। शोक प्रस्ताव से पहले सपा पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि दोबारा बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नहीं रखी जानी चाहिए।

जुमे की नमाज के चलते कुछ पार्षद भाइयों को दिक्कत होगी। जिसके बाद नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने बैठक छह मार्च को सुबह 10 बजे से होने की घोषणा की। मेयर ने पूर्व में निर्धारित एजेंडा के अनुसार सात मार्च को सुबह 10 बजे बोर्ड की बैठक आयोजित करने की घोषणा की। एजेंडे में 11वीं और 12वीं बैठक के कार्यवाही की पुष्टि, सदन की नौवीं बैठक के अनुपालन आख्या, नगर निगम के पुनरीक्षित और मूल बजट पास करने को शामिल किया गया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed