सब्सक्राइब करें

गोरखपुर में तितलियों के लिए प्रदेश का पहला इंडोर पार्क बनकर तैयार, देखें तस्वीरें

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 09 Dec 2020 01:06 PM IST
विज्ञापन
UP State first indoor park ready for butterflies in Gorakhpur
Gorakhpur zoo - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान में प्रदेश का पहला इंडोर तितली पार्क बनकर तैयार हो गया है। एक हजार वर्गमीटर में फैले इस इंडोर पार्क में 40 प्रकार की प्रजातियों की तितलियां रखी जाएंगी, जिनमें से कई दुर्लभ होंगी। तितलियों की देखभाल के लिए बीट कीपर की जगह वैज्ञानिक की नियुक्ति की जाएगी।


 

Trending Videos
UP State first indoor park ready for butterflies in Gorakhpur
Gorakhpur zoo - फोटो : अमर उजाला।

चिड़ियाघर में तितलियों के संरक्षण के साथ ही उनके प्रजनन का भी ख्याल रखा जाएगा। इंडोर पार्क में हरियाली और तितलियों के उपयोग में आने वाले तमाम तरह के पेड़ लगाए गए हैं। इंडोर पार्क होने से तितलियों को वायु प्रदूषण या मौसम की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। चिड़ियाघर में लार्वा और प्यूपा के माध्यम से तितलियों के प्रजनन पर खास ध्यान दिया जाएगा। पार्क का तापमान तितलियों के अनुकूल बना रहे इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
UP State first indoor park ready for butterflies in Gorakhpur
Gorakhpur zoo - फोटो : अमर उजाला।

तितलियों के लिए न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि तितलियों की आयु 12 से 15 दिन की होती है, लेकिन अंधाधुंध कीटनाशकों के प्रयोग की वजह से तितलियों की संख्या घटती जा रही है। तितलियां विलुप्त न हो जाएं इसलिए इनके संरक्षण की जरूरत है। इस लिहाज से इंडोर पार्क को तैयार किया गया, ताकि तितलियां को संरक्षित किया जा सके। अभी तक तितलियों के लिए जितने भी पार्क बने हैं वे ओपन (खुला) हैं, जहां होस्ट स्पीशीज तितलियां ही आती हैं। यह प्रदेश का पहला इंडोर पार्क है, जिसमें तितलियों को संरक्षित किया जाएगा।

 

UP State first indoor park ready for butterflies in Gorakhpur
Gorakhpur Zoo - फोटो : अमर उजाला।

इन तितलियों को रखे जाने की तैयारी
चिड़ियाघर के इंडोर पार्क में सामान्य प्रजातियों की तितलियों के साथ ग्रेप फाउंट, येलो ऑरेंज टिप, कॉमन वेंडर, ब्लू मोरमोन, स्पॉट स्वार्डटेल जैसी दुर्लभ प्रजाति की तितलियां होंगी। परिसर के अंदर ही इनके भोजन के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।

123 एकड़ में फैला है प्राणी उद्यान
शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान 123 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 282 करोड़ रुपये की शासन ने स्वीकृति दी थी। परिसर में 34 एकड़ का वेटलैंड है। प्रदेश में इतने बड़े क्षेत्रफल वाला यह पहला चिड़ियाघर होगा। देश भर से कुल 220 जानवर यहां लाए जा रहे हैं। कानपुर और लखनऊ के चिड़ियाघर से विभिन्न प्रजातियों के 72 जानवर लाए जाएंगे। विनोद वन के जानवर भी इसी में समाहित किए जाएंगे।

विज्ञापन
UP State first indoor park ready for butterflies in Gorakhpur
सफेद शेर - फोटो : Pixabay

2750 वर्गमीटर में बना है शेर का बाड़ा
चिड़ियाघर में बब्बर शेर के लिए 2750 वर्गमीटर में बाड़ा बनाया गया है। इसमें एक मेल और दो फीमेल बब्बर शेर रखे जाएंगे। इन्हें गुजरात से लाकर लायन सफारी इटावा में रखा गया है।

बब्बर शेर के बाड़े के सामने होगा हिरण का बाड़ा
चिड़ियाघर में 16 हिरण रखे जाएंगे। इन्हें बब्बर शेर के सामने बनाए गए बाड़ों में रखा जाएगा। इनके बीच में छह फीट का माउंट बनाया गया है। इससे दोनों एक दूसरे को आमने सामने से नहीं देख सकेंगे। हिरण के लिए छह झोपड़ियां बनाई गईं हैं। बारिश या धूप में इन्हें झोपड़ियों के नीचे ही शरण मिलेगी।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed