गोरखपुर सहित पूरे यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए रविवार सुबह सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। वहीं, प्रतिदिन रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। इस तरह सप्ताह में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक पाबंदी रहेगी। डीएम का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसकी निगरानी के लिए शहर की सड़कों, चौराहों से लेकर हाईवे तक पर नजर रखी जाएगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
{"_id":"607a57b18ebc3e5909627e25","slug":"up-weekly-lockdown-sunday-restriction-what-allowed-what-will-open-in-gorakhpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं : बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस सिखाएगी सबक, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं : बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस सिखाएगी सबक, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 17 Apr 2021 03:54 PM IST
विज्ञापन
गोरखपुर पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन।
- फोटो : अमर उजाला
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि रविवार को लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी और रेलवे व एयरपोर्ट आने-जाने की छूट रहेगी। ऐसे लोगों के टिकट जांचे जाएंगे। इस दौरान कोई भी बिना आकस्मिक सेवाओं के बाहर घूमता मिला तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। डीएम ने भरोसा दिलाया कि शासन की तरफ से लागू एक दिन के लॉकडाउन में किसी को भी जरूरी सेवा के संबंध में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। दूध, दवा की दुकानें और अस्पताल खुलें रहेंगे। सिर्फ प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और जरूरी सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इनके अलावा सभी गैर सरकारी विभाग बंद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला।
जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की आईडी ही पास
डीएम ने बताया कि एक दिन के लॉकडाउन के लिए अलग से कोई पास जारी नहीं होगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता कर्मी, प्रेस व अखबार वितरकों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उनका आईडी कार्ड ही उनका पास होगा। डीएम ने प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, आपूर्ति समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी आईडी साथ रखकर ही ड्यूटी के लिए घरों से निकलें, क्योंकि सड़क पर सभी की जांच होगी।
डीएम ने बताया कि एक दिन के लॉकडाउन के लिए अलग से कोई पास जारी नहीं होगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता कर्मी, प्रेस व अखबार वितरकों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उनका आईडी कार्ड ही उनका पास होगा। डीएम ने प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, आपूर्ति समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी आईडी साथ रखकर ही ड्यूटी के लिए घरों से निकलें, क्योंकि सड़क पर सभी की जांच होगी।
गैस सिलिंडर
- फोटो : amar ujala
रसोई गैस की होगी होम डिलीवरी
लॉकडाउन के दौरान रसोई गैस की एजेंसियां और गोदाम खुले रहेंगे, मगर कोई भी एजेंसी संचालक, एजेंसी से गैस सिलिंडर नहीं वितरित करेगा। सभी को होम डिलीवरी करनी होगी। एजेंसियों के हॉकर या कर्मचारी को रोका नहीं जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान रसोई गैस की एजेंसियां और गोदाम खुले रहेंगे, मगर कोई भी एजेंसी संचालक, एजेंसी से गैस सिलिंडर नहीं वितरित करेगा। सभी को होम डिलीवरी करनी होगी। एजेंसियों के हॉकर या कर्मचारी को रोका नहीं जाएगा।
विज्ञापन
gorakhpur railway station
- फोटो : अमर उजाला।
ट्रेन और विमान सेवाएं जारी रहेंगी
डीएम के मुताबिक रेलवे का आवागमन पहले की तरह ही जारी रहेगा। ट्रेन और एयरपोर्ट से आने व जाने वाले यात्री आसानी से आ-जा सकेंगे। उन्हें सिर्फ टिकट अपने पास रखना होगा।
डीएम के मुताबिक रेलवे का आवागमन पहले की तरह ही जारी रहेगा। ट्रेन और एयरपोर्ट से आने व जाने वाले यात्री आसानी से आ-जा सकेंगे। उन्हें सिर्फ टिकट अपने पास रखना होगा।