एक शोध के मुताबिक हंसने के दौरान हम गहरी सांस लेने और छोड़ने की एक्सरसाइज करते हैं, जिससे शरीर में ऑक्सीजन का संचार बेहतर तरीके से होता है और इसकी वजह से हम लंबे समय तक तरोताजा व ऊर्जावान रह सकते हैं। इसके अलावा सुबह-शाम हंसने से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं। चुटकुले हंसने-हंसाने में आपकी काफी मदद करते हैं। ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
आज के मजेदार जोक्स: संता की पत्नी के मुहं में चला गया मच्छर, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?
पति - पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू...!
रेलवे टीटी- बाबा कहां जाना है?
बाबा- जहां राम का जन्म हुआ था,
रेलवे टीटी- टिकट दिखा दो बाबा...
बाबा- नहीं है बालक,
रेलवे टीटी- तो चलो...
बाबा- कहां बालक ?
रेलवे टीटी- जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था...
निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली,
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
निर्मल - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो...
भाई: क्यों रो रही हो?
बहन: मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई: कितने नंबर आए हैं?
बहन: केवल 90%
भाई: बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते...