हंसना किसी औषधि से कम नहीं माना जाता है। हंसने से चिंता और तनाव छूमंतर हो जाता है। इसके अलावा हृदय भी सेहतमंद रहता है। खुल कर हंसने से तनाव, चिंता की परेशानी से जूझ रहे मरीज भी जल्दी ठीक हो जाते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है। इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं। इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसलिए रोजाना 30 से 35 मिनट तक जरूर हंसे। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे।
Viral Jokes: टीचर ने पूछा- आलस्य क्या है? छात्र का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
बंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
जंगल में परेड के दौरान शेर ने आदेश दिया..
“सभी जानवर एक लाइन में सीधा चलें, किसी ने उछल-कूद की तो जान से मार दूँगा।”
मेंढक:- “वाट लग गई।”
वोटर :- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी :- करीब 4 महीने में।
वोटर (सिर आगे करते हुए) :- यार मेरे सिर में लगादे। डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है....
हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है....