जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए। हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है। झूठी हंसी भी हंस सकते हैं। फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है। ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है। आज कल तो फेक लाफ्टर थैरेपी भी काफी चलन में है। इसके अलावा चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....
आज के मजेदार जोक्स: शराबी ने इंस्पेक्टर को बताई अपनी मजबूरी, जानकर खूब हंसेंगे आप
इंस्पेक्टर: इतनी शराब क्यों पी रखी है ?
शराबी : मजबूरी है भइया
इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: शराब की बोतल का ढक्कन खो गया था...
साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा- मैं तो पायलट हूं।
साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली– फोटोशॉप ? ?
जीजा बेहोश?
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??