सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: शराबी ने इंस्पेक्टर को बताई अपनी मजबूरी, जानकर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sun, 05 Dec 2021 12:02 PM IST
विज्ञापन
Today funny jokes in hindi drunkard told to inspector such a funny things
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : iStock

जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए। हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है। झूठी हंसी भी हंस सकते हैं। फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है। ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है। आज कल तो फेक लाफ्टर थैरेपी भी काफी चलन में है। इसके अलावा चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.... 



पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि 'ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर'
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो... 

Trending Videos
Today funny jokes in hindi drunkard told to inspector such a funny things
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : iStock

इंस्पेक्टर: इतनी शराब क्यों पी रखी है ?
शराबी : मजबूरी है भइया
इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: शराब की बोतल का ढक्कन खो गया था...

विज्ञापन
विज्ञापन
Today funny jokes in hindi drunkard told to inspector such a funny things
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : iStock

साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा- मैं तो पायलट हूं।
साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है

Today funny jokes in hindi drunkard told to inspector such a funny things
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : iStock

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली– फोटोशॉप ? ?
जीजा बेहोश?

विज्ञापन
Today funny jokes in hindi drunkard told to inspector such a funny things
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock

औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed