सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: बेटे ने मम्मी से पूछा- तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? फिर जो हुआ जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sat, 04 Dec 2021 04:19 PM IST
विज्ञापन
Viral Jokes you will laugh after listening funny conversation of mother and son
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock

रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से खुशियों और चैन का नाता कब का टूट गया, पता ही नहीं चला। इसी का नतीजा है ढेर सारी बीमारियां। कोई डिप्रेशन का शिकार है तो किसी पर तनाव हावी है। हम ठीक से जीना भी भूलते जा रहे हैं। फिर कैसे याद रहे खुलकर हंसना और मुस्कुराना। एक्सपर्ट का मानना है कि हंसी को गंभीरता से लेकर देखिए आपकी जिंदगी बदल जाएगी। हमेशा हंसने और खुश रहने वाला व्यक्ति वाला सभी लोगों के बीच सबसे प्रिय होता है। इसलिए रोजाना हंसने और खुश रहने की आदत डालनी चाहिए। सोशल मीडिया पर हमेशा कई चुटकुले वायरल होते रहते हैं, जो हंसने में हमारी मदद करते हैं। यहां हैं कुछ मजेदार जोक्स, पढ़िए और खुश रहिये... 



बेटा - मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां - बेटा तू तो करोड़ों का है। 
बेटा - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है...  
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात.... 


 
Trending Videos
Viral Jokes you will laugh after listening funny conversation of mother and son
जोक्स - फोटो : iStock

टीचर बंता से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
बंता- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं...
टीचर - कौन सी बुक?
पप्पू- फेसबुक...!

विज्ञापन
विज्ञापन
Viral Jokes you will laugh after listening funny conversation of mother and son
जोक्स - फोटो : iStock

सोनू दर्जी का काम करता था, 
वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, 
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... 
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, 
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई

Viral Jokes you will laugh after listening funny conversation of mother and son
जोक्स - फोटो : iStock

संता मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
संता - कार्टून नेटवर्क।

विज्ञापन
Viral Jokes you will laugh after listening funny conversation of mother and son
जोक्स - फोटो : iStock

टीचर संता से : ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है...?
संता ने ऐसा जवाब दिया कि टीचर ही बेहोश हो गई....
संता : अगर बेहोश नहीं किया और
मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा...!

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed