रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से खुशियों और चैन का नाता कब का टूट गया, पता ही नहीं चला। इसी का नतीजा है ढेर सारी बीमारियां। कोई डिप्रेशन का शिकार है तो किसी पर तनाव हावी है। हम ठीक से जीना भी भूलते जा रहे हैं। फिर कैसे याद रहे खुलकर हंसना और मुस्कुराना। एक्सपर्ट का मानना है कि हंसी को गंभीरता से लेकर देखिए आपकी जिंदगी बदल जाएगी। हमेशा हंसने और खुश रहने वाला व्यक्ति वाला सभी लोगों के बीच सबसे प्रिय होता है। इसलिए रोजाना हंसने और खुश रहने की आदत डालनी चाहिए। सोशल मीडिया पर हमेशा कई चुटकुले वायरल होते रहते हैं, जो हंसने में हमारी मदद करते हैं। यहां हैं कुछ मजेदार जोक्स, पढ़िए और खुश रहिये...
Viral Jokes: बेटे ने मम्मी से पूछा- तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? फिर जो हुआ जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
टीचर बंता से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
बंता- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं...
टीचर - कौन सी बुक?
पप्पू- फेसबुक...!
सोनू दर्जी का काम करता था,
वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला...
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई
संता मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
संता - कार्टून नेटवर्क।
टीचर संता से : ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है...?
संता ने ऐसा जवाब दिया कि टीचर ही बेहोश हो गई....
संता : अगर बेहोश नहीं किया और
मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा...!