Amar Ujala Top News: 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, पीएम एथेनॉल प्लांट का करेंगे शुभारंभ, पढ़ें अहम खबरें



बिहार में आज बनेगी महागठबंधन की सरकार, 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट चुका है। सीएम नीतीश ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया।इसके बाद वह तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा किया। आज दोपहर दो बजे सीएम और डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

आज 2जी एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
अब हरियाणा के पानीपत जिले में किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यह उनकी आय का जरिया बनेगी। यह संभव होगा रिफाइनरी में शुरू हो रहे 2जी एथेनॉल प्लांट से, जिसका आनलाइन शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रिफाइनरी में नवनिर्मित 2जी एथेनॉल प्लांट में पराली से ही एथेनॉल बनेगा। पराली खरीदने के लिए जिले भर में कृषि विभाग कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) स्थापित करेगा। इनके माध्यम से ही किसानों के खेत से पराली खरीदी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। चुनावी साल के चलते सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामे के आसार हैं। सत्र में 10 से 13 अगस्त के बीच केवल चार बैठकें होंगी। पहले दिन प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हफ्ते भर की कार्यसूची से सदन को अवगत करवाएंगे। विधानसभा सचिव पिछले विधानसभा सत्रों में पारित पांच विधेयकों को पटल पर रखेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

आज सीजेएम के समक्ष हाजिर होंगे यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद की मुश्किल और बढ़ गई है। जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी समन जारी कर दिया है। आरपीएफ बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि संजय निषाद को एमपी-एमएलए कोर्ट में आज हाजिर होना है। पढ़ें पूरी खबर...