अखनूर के बट्टल इलाके में 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी मंदिर की बेसमेंट में छिपे थे। सोमवार रातभर सेना ने आतंकियों को घेरे रखा और इनको बाहर नहीं निकलने दिया। मंगलवार की सुबह होते ही दो घंटे के भीतर ही इनको मार गिराया। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं।
अखनूर के बट्टल इलाके में सेना को आतंकियों के मंदिर में छिपे होने का पता सोमवार को ही चल गया था। शाम ढलते ही आतंकियों ने फायरिंग बंद कर दी। रात का फायदा उठाकर भागना चाहते थे। ऑपरेशन में जुटे अफसरों को इसका ज्ञात हो चुका था, इसलिए अंधेरा होने से पहले ही मंदिर और इसके आसपास करीब 200 मीटर के दायरे में हाईमास्ट लाइटें लगा दी गईं, ताकि इतनी रोशनी हो कि आतंकी भाग न सकें।
Terrorists Attack: दूधिया रोशनी से रातभर नजर... सूर्योदय होते ही आतंकियों पर प्रहार; बड़ी तैयारी के साथ आए थे
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 30 Oct 2024 02:30 PM IST
सार
जम्मू के अखनूर में 27 घंटे चली मुठभेड़ में दो और आतंकी ढेर कर दिए गए। आतंकी मंदिर के बेसमेंट में छिपे थे। रातभर निगरानी के बाद सुबह होते ही दो घंटे में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। एआईवी और यूएवी का इस्तेमाल किया गया।
विज्ञापन

