सब्सक्राइब करें

Terrorists Attack: दूधिया रोशनी से रातभर नजर... सूर्योदय होते ही आतंकियों पर प्रहार; बड़ी तैयारी के साथ आए थे

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 30 Oct 2024 02:30 PM IST
सार

जम्मू के अखनूर में 27 घंटे चली मुठभेड़ में दो और आतंकी ढेर कर दिए गए। आतंकी मंदिर के बेसमेंट में छिपे थे। रातभर निगरानी के बाद सुबह होते ही दो घंटे में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। एआईवी और यूएवी का इस्तेमाल किया गया।

विज्ञापन
Akhnoor Terrorists Attack Security forces killed the terrorists in encounter
Terrorists Attack - फोटो : अमर उजाला
loader
अखनूर के बट्टल इलाके में 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी मंदिर की बेसमेंट में छिपे थे। सोमवार रातभर सेना ने आतंकियों को घेरे रखा और इनको बाहर नहीं निकलने दिया। मंगलवार की सुबह होते ही दो घंटे के भीतर ही इनको मार गिराया। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं।

अखनूर के बट्टल इलाके में सेना को आतंकियों के मंदिर में छिपे होने का पता सोमवार को ही चल गया था। शाम ढलते ही आतंकियों ने फायरिंग बंद कर दी। रात का फायदा उठाकर भागना चाहते थे। ऑपरेशन में जुटे अफसरों को इसका ज्ञात हो चुका था, इसलिए अंधेरा होने से पहले ही मंदिर और इसके आसपास करीब 200 मीटर के दायरे में हाईमास्ट लाइटें लगा दी गईं, ताकि इतनी रोशनी हो कि आतंकी भाग न सकें।
 
Trending Videos
Akhnoor Terrorists Attack Security forces killed the terrorists in encounter
Jammu Akhnoor Terrorists Attack - फोटो : PTI
आतंकी दो घंटे भी नहीं टिक सके
हुआ भी कुछ ऐसा ही। रातभर सेना और पुलिस ने आतंकियों पर पैनी नजर रखी। जैसे ही मंगलवार की सुबह हुई तो एआई और यूएवी की मदद से आतंकियों पर रॉकेट लांचर दागा गया। इसका आतंकियों ने जवाब दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, लेकिन सेना की प्रभावी कार्रवाई के आगे आतंकी दो घंटे भी नहीं टिक सके। एक-एक करके दोनों को मार गिराया गया। एक आतंकी सोमवार को ही मार गया था। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कई बार भागने का प्रयास किया, लेकिन इनके ऊपर सटीक नजर ने उन्हें बाहर नहीं आने दिया। आतंकी भी मंदिर और इसके पास तेज रोशनी देखकर समझ चुके थे कि उनके ऊपर चारों तरफ नजर है। वे चाहकर भी बाहर नहीं आ सके।

विज्ञापन
विज्ञापन
Akhnoor Terrorists Attack Security forces killed the terrorists in encounter
Jammu Akhnoor Terrorists Attack - फोटो : PTI
बड़ी तैयारी के साथ आए थे आतंकी
आतंकियों के पास जिस तरह से गोला-बारूद और सामान बरामद हुआ है। उससे साफ है कि आतंकी बड़े हमले और लंबी मुठभेड़ के लिए आए थे। आतंकियों के पास दर्द निवारक दवाएं, ड्राई फ्रूट, एम4 और एके47 राइफल, पूरी तरह से भरी हुईं मैगजीन मिली हैं। इस सामान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दहशतगर्द बड़े हमले और अधिक देर तक लड़ने के इरादे से आए थे। इनकी आयु 18 से 20 वर्ष के बीच है, जबकि ये कुछ समय पहले ही प्रशिक्षित हुए थे। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह आतंकियों ने ऑपरेशन पर मौजूद कुछ सैन्य अफसरों पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया। ये सैन्य अफसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए थे।
Akhnoor Terrorists Attack Security forces killed the terrorists in encounter
Jammu Akhnoor Terrorists Attack - फोटो : PTI
ये हथियार और सामान बरामद
आतंकियों के पास एम4, दो एकके47 राइफल, एम4 की तीन भरी हुईं मैगजीन, भरी हुई सात एके47 की मैगजीन, एक चाइनीज पिस्टल भरी हुई, तीन चाकू, पावर बैंक, एक हैंड ग्रेनेड, एक डिजिटल घड़ी, नोटपैड, तीन कंबल, तीन जोड़ी जूते, ड्राई फ्रूट, दर्द निवारक दवाइयां, बीटाडीन, पट्टियां, तीन बैग, गोला-बारूद रखने वाले पाउच आदि बरामद किए गए हैं। डीआईजी शिव कुमार का कहना है कि आतंकियों के पास जिस तरह से सामान बरामद हुआ है। उससे साफ है कि ये बड़ी तैयारी और बड़े हमले के इरादे से आए थे।
 
विज्ञापन
Akhnoor Terrorists Attack Security forces killed the terrorists in encounter
Jammu Akhnoor Terrorists Attack - फोटो : PTI
बट्टल में 27 घंटे चली मुठभेड़, दो और आतंकी ढेर, मंदिर की बेसमेंट में छिपे थे
एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने बताया कि रात भर आतंकियों ने फायरिंग नहीं की। मंगलवार सुबह सात बजे अंतिम हमला किया, लेकिन दो घंटों के भीतर ही दोनों दहशतगर्दों को मार गिराया गया। सैन्य काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। सेना के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव का कहना है कि आतंकियों को मार गिराने के लिए एआई और मानव रहित वाहन का इस्तेमाल किया गया। इनकी मदद से हमें त्वरित और सफल परिणाम मिले। बीएमपी वाहन का इस्तेमाल करने पर कहा कि हमने उस तरह के वाहन का इस्तेमाल किया था, क्योंकि इलाका कठिन था। 30 डिग्री की ढलान और घना जंगल था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed