जम्मू के सुंजवां में सैन्यकर्मी की मौत के बाद बने माहौल से सैकड़ों लोगों की सांसे फूल गईं। कैंप के भीतर ही सैन्य स्कूल है। जैसे ही अभिभावकों ने सुना कि आतंकी हमला हुआ है। अभिभावक डरे सहमे स्कूल के बाहर पहुंच गए। लेकिन अभिभावकों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों तक संदेश पहुंचाया कि एक घटना की वजह से नो मूवमेंट कर दी गई है। इसलिए बच्चों को स्कूल से कुछ देर बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।
{"_id":"66d6bdc9eee5b53cb301281a","slug":"sunjawan-military-school-remained-shut-for-4-hours-after-military-personnel-death-parents-left-anxious-2024-09-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Photos: 'आपके बच्चे सुरक्षित... बिस्कुट-जूस पीकर खेल रहे' चार घंटे तक नो मूवमेंट में रहा सुंजवां सैन्य स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Photos: 'आपके बच्चे सुरक्षित... बिस्कुट-जूस पीकर खेल रहे' चार घंटे तक नो मूवमेंट में रहा सुंजवां सैन्य स्कूल
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 03 Sep 2024 01:59 PM IST
विज्ञापन

Sunjawan Military School
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

security forces
- फोटो : अमर उजाला
ये भी जानकारी दी गई कि बच्चों को बिस्कुट और जूस आदि दिया गया है। आपके बच्चे सुरक्षित हैं। आप किसी तरह की कोई फिक्र नहीं करें। करीब 4 बजे बच्चों को स्कूल से बाहर जाने दिया गया। बच्चों को लेने पहुंचे एक महिला ने बताया कि उन्हें पता चला कि कैंप के भीतर आतंकी हमला हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

security forces
- फोटो : अमर उजाला
वह अपने बेटे को लेने पहुंची है। जिसे 12 बजे छुट्टी होनी थी। लेकिन स्कूल वाले बोल रहे हैं कि बच्चे सुरक्षित हैं, उन्हें खाने पीने की चीजें दी जा रही हैं। कुछ देर तक इंतजार करिए। वहीं करमतीज सिंह ने बताया कि उसका बेटा स्कूल में पढ़ता है। आतंकी हमले की सूचना पाकर पहुंचे हैं। स्कूल वाले बोल रहे हैं कि छुट्टी देर से होगी। डर लग रहा है। रोहित कुमार और एक अन्य महिला भी डरी सहमी अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंची।

security forces
- फोटो : अमर उजाला
सुंजवां कैंप में गोली चलने से जवान की मौत, दिनभर आतंकी हमले की रही चर्चा
सेना के सुंजवां सैन्य कैंप में गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई। इस वारदात को लेकर दिनभर उथल- पुथल मची रही। शुरुआत में ये निकलकर आया कि जवान की मौत आतंकी हमले में हुई है। सेना की तरफ से भी सुबह बयान दिया गया कि संदिग्ध मौत के बाद ऑपरेशन लांच किया गया है। लेकिन देर शाम सेना ने साफ किया कि ये वारदात आतंकी हमला नहीं था।
सेना के सुंजवां सैन्य कैंप में गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई। इस वारदात को लेकर दिनभर उथल- पुथल मची रही। शुरुआत में ये निकलकर आया कि जवान की मौत आतंकी हमले में हुई है। सेना की तरफ से भी सुबह बयान दिया गया कि संदिग्ध मौत के बाद ऑपरेशन लांच किया गया है। लेकिन देर शाम सेना ने साफ किया कि ये वारदात आतंकी हमला नहीं था।
विज्ञापन

security forces
- फोटो : अमर उजाला
जवान की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, वारदात के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस के आला अधिकारी वारदात स्थल पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे सैन्य कैंप में तीन से चार गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई।