सब्सक्राइब करें

Rahul Gandhi: 54 की उम्र में 35 के दिखते हैं राहुल गांधी, जानिए फिट रहने के लिए क्या खाते हैं और क्या नहीं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 19 Jun 2025 12:03 PM IST
सार

Fitness Secret Of Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी आखिर 50 साल की उम्र पार करने के बाद भी इतने जवान और फिट कैसे दिखते हैं? उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए राहुल गांधी की फिटनेस, खाने-पीने की आदतों और फिटनेस रूटीन के बारे में।

विज्ञापन
Fitness Secret Of Rahul Gandhi Birthday Congress Leader Rahul gandhi Diet Plan and Workout routine disprj
राहुल गांधी - फोटो : Instagram/rahulgandhi

Fitness Secret Of Rahul Gandhi: भारतीय राजनीति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक राहुल गांधी का आज यानी 19 जून को जन्मदिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल भले ही 54 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और उर्जा देखकर लोग अक्सर चौंक जाते हैं। फिट बॉडी और ग्लोइंग स्किन तक, 54 साल के राहुल गांधी का लुक 35 साल के युवाओं जैसा लगता है। लंबे पैदल मार्च, ट्रेकिंग, साइकिलिंग से लेकर अनुशासित जीवनशैली तक राहुल गांधी का फिटनेस रूटीन किसी एथलीट से कम नहीं है।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी आखिर 50 साल की उम्र पार करने के बाद भी इतने जवान और फिट कैसे दिखते हैं? उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए राहुल गांधी की फिटनेस, खाने-पीने की आदतों और फिटनेस रूटीन के बारे में।

Trending Videos
Fitness Secret Of Rahul Gandhi Birthday Congress Leader Rahul gandhi Diet Plan and Workout routine disprj
राहुल गांधी - फोटो : Instagram/rahulgandhi

राहुल गांधी का खानपान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फिटनेस का राज उनके खान-पान पर निर्भर करता है। वह सादा और संतुलित खाना खाते हैं। राहुल गांधी किसी भी ग्लैमरस डाइट या महंगे हेल्थ सप्लीमेंट्स पर भरोसा नहीं करते। वह हमेशा घर का बना, कम तला-भुना और पौष्टिक खाना खाते हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक साक्षात्कार में अपने खानपान के बारे में बताया था कि वह क्या खाना पसंद करते हैं और किन चीजों से परहेज करते हैं।

राहुल दिन की शुरुआत गुनगुने पानी या नींबू पानी से करते हैं। वह सुबह एक कप कॉफी और शाम को चाय पीते हैं। स्वस्थ त्वचा और ऊर्जा के लिए राहुल गांधी दिनभर खूब पानी पीते हैं। नारियल पानी, ग्रीन टी, और हर्बल ड्रिंक्स को भी डेली रूटीन में शामिल करते हैं। राहुल के अनुसार, उनकी डाइट काफी स्ट्रिक्ट है। वह हेल्दी और संतुलित भोजन लेना पसंद करते हैं। हरी सब्जियां, दाल, रोटी, फल और सलाद उनकी थाली में नियमित रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Fitness Secret Of Rahul Gandhi Birthday Congress Leader Rahul gandhi Diet Plan and Workout routine disprj
राहुल गांधी - फोटो : Instagram/rahulgandhi

क्या नहीं खाते हैं राहुल गांधी?

राहुल गांधी मसालेदार खाना पसंद नहीं करते हैं। जंक फूड, फास्ट फूड और हाई शुगर आइटम से वह दूरी बनाए रखते हैं। राहुल गांधी मीठे का सेवन नहीं करते हैं। हालांकि उन्हें आइसक्रीम बहुत पसंद है और वह इसके सेवन से खुद को रोक नहीं पाते हैं। राहुल को कटहल और मटर खाना पसंद नहीं है। वह कार्बोहाइड्रेट्स के सेवन से बचते हैं लेकिन अगर उन्हें रोटी या चावल में से कुछ खाना ही होता है तो वह रोटी का सेवन करते हैं। वह चावल और चीनी अपनी डाइट से दूर रखते हैं।

नॉनवेज लवर हैं राहुल गांधी 

राहुल गांधी नॉनवेज खाना पसंद करते हैं। उनकी पसंदीदा नाॅन वेजिटेरियन डिश चिकन टिक्का, सींक कबाब और प्लेन आमलेट है। राहुल सीफूड और मटन भी खाना पसंद करते हैं।

Fitness Secret Of Rahul Gandhi Birthday Congress Leader Rahul gandhi Diet Plan and Workout routine disprj
राहुल गांधी - फोटो : instagram/Rahul Gandhi

राहुल गांधी का वर्कआउट रूटीन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रोजाना शारीरिक एक्टिविटी से खुद को फुर्तीला रखते हैं। वे रोजाना दौड़, वॉक और कार्डियो करते हैं। इसके अलावा साइकिलिंग, ट्रेकिंग और पर्वतीय भ्रमण उनके शौक में शामिल हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उन्होंने हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा की थी। राहुल गांधी ने जापानी मार्शल आर्ट्स ऐकिडो की ट्रेनिंग ली है और रोजाना इसका अभ्यास भी करते हैं। मार्शल आर्ट्स के अलावा राहुल डाइविंग करना पसंद करते हैं। रोज 30-45 मिनट का एक्सरसाइज उनके रूटीन का हिस्सा है।

विज्ञापन
Fitness Secret Of Rahul Gandhi Birthday Congress Leader Rahul gandhi Diet Plan and Workout routine disprj
राहुल गांधी - फोटो : ANI

योग और मेडिटेशन भी करते हैं राहुल गांधी

तनाव को दूर रखने और मानसिक स्थिरता के लिए राहुल गांधी योग व ध्यान करते हैं। वह रोज प्राणायाम, वज्रासन और अनुलोम-विलोम से मन को शांत रखते हैं। इससे उनका ध्यान केंद्रित रहता है और चेहरे पर ग्लो भी बना रहता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed