सब्सक्राइब करें

World Asthma Day: अस्थमा की जटिलताओं से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, गंभीर हो सकती है सांस की यह समस्या

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Mon, 01 May 2023 10:38 AM IST
विज्ञापन
World Asthma Day 2023: Asthma Problem Tips to Take Care, how to get rid of respiratory problems
अस्थमा रोगी रखें विशेष ध्यान - फोटो : Pixabay

फेफड़े या सांस से संबंधित कोई भी समस्या आपको काफी असहज कर सकती है। अस्थमा जैसे रोगों में तो विशेष बचाव के उपाय करते रहना जरूरी हो जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक सांस से संबंधित समस्याओं को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए, इससे शरीर को कई तरह से नुकसान हो सकते हैं। विशेषकर अस्थमा की स्थिति में वायुमार्ग संकीर्ण और सूज जाते हैं, इसके अलावा अतिरिक्त बलगम का उत्पादन होने लगता है। यह स्थितियां सामान्यरूप से सांस लेने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। कुछ लोगों के लिए अस्थमा की समस्या गंभीर भी हो सकती है, जिसके चलते उनके लिए सामान्य जीवन के कामकाज तक करना भी कभी-कभी कठिन हो जाता है। विश्व स्तर पर अस्थमा से बचाव और रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 3 मई को वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जाता है।



विशेषज्ञ कहते हैं, जिन लोगों को अस्थमा की दिक्कत होती है, उन्हें इसे ट्रिगर करने वाली चीजों से विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है। त्वरित उपचार और प्रबंधन के लिए साथ में हमेशा इनहेलर रखना चाहिए, जिससे किसी भी समस्या से बचाव किया जा सके। इसके अलावा दैनिक जीवन में अस्थमा से बचाव को लेकर उपायों को प्रयोग में लाते रहना भी आवश्यक होता है।

आइए जानते हैं अस्थमा से बचाव या इसकी जटिलताओं को कम करने के लिए किन बातों का हमेशा ध्यान रखना आवश्यक होता है?

Trending Videos
World Asthma Day 2023: Asthma Problem Tips to Take Care, how to get rid of respiratory problems
बच्चों में अस्थमा की समस्या - फोटो : iStock

अस्थमा को बढ़ावा देने वाले कारकों से बचें

अस्थमा की दिक्कत कई स्थितियों में बढ़ सकती है। एलर्जी को ट्रिगर करने वाले विभिन्न पदार्थों के संपर्क में आने से इसके लक्षणों के गंभीर होने का जोखिम होता है। ऐसे में अपने जोखिम कारकों को समझते हुए इनसे बचाव करना बहुत आवश्यक माना जाता है। 

  • वायुजनित एलर्जी, जैसे पराग, धूल के कण, पालतू जानवरों के रोएं आदि से बचाव करें।
  • श्वसन संक्रमण जैसे सामान्य सर्दी या मौसम में बदलाव के समय सतर्कता बरतें।
  • शारीरिक गतिविधि का ध्यान रखें।
  • ठंडी हवा के सीधे संपर्क में आने से बचें।
विज्ञापन
विज्ञापन
World Asthma Day 2023: Asthma Problem Tips to Take Care, how to get rid of respiratory problems
अस्थमा की समस्या हो सकती है गंभीर - फोटो : istock

बचाव को लेकर बरतें सावधान

अस्थमा से बचाव करते रहना आवश्यक माना जाता है। अगर आपमें इसके लक्षण हों तो दिनचर्या को ठीक रखने पर विशेष ध्यान दें। उचित आहार के साथ योग-व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं जिससे इसको ट्रिगर करने वाले कारकों से बचाव किया जा सके। अगर आपको सांस लेने से संबंधित कोई भी असुविधा महसूस होती है तो इस बारे में विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें। 

World Asthma Day 2023: Asthma Problem Tips to Take Care, how to get rid of respiratory problems
अस्थमा रोगियों को बरतनी चाहिए सावधानी - फोटो : Pixabay

सांस पर निगरानी

अगर आपको अस्थमा की समस्या है तो सांस के पैटर्न को लेकर विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिए। हल्की खांसी, घरघराहट या सांस की तकलीफ होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। नियमित रूप से पीक एयरफ्लो मीटर का प्रयोग करते हुए सांस की गति को मापते रहें। फेफड़ों को स्वस्थ रखने वाली चीजों का सेवन करें, जिससे सांस से संबंधित दिक्कतों को प्रतिबंधित किया जा सके।

विज्ञापन
World Asthma Day 2023: Asthma Problem Tips to Take Care, how to get rid of respiratory problems
अस्थमा की रोकथाम जरूरी - फोटो : iStock

दवाइयों और इनहेलर का रखें ध्यान

अस्थमा की स्थिति में खुद से ही दवाएं न लें न ही इनमें बदलाव करें। डॉक्टर यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अपनी दवाओं का सही उपयोग और सही खुराक ले रहे हैं। अपने पास हमेशा इनहेलर जरूर रखें, ये आपातकालीन स्थितियों में सांस लेने में आपके लिए सहायक माने जाते हैं। जोखिम कारकों का ध्यान रखें और बचाव करते रहें। 



---------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed