सब्सक्राइब करें

Belly Fat Exercises: कमर के आसपास बढ़ रही है चर्बी तो घर पर ही करें ये एक्सरसाइज, बेली फैट हो जाएगा कम

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 19 Feb 2025 10:36 AM IST
सार

Fat Of Belly: पेट की चर्बी न केवल आपके स्वास्थ्य को खराब करती है बल्कि, आपके लुक को भी भद्दा बना देती है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ मसल्स कम होने लगती हैं। ऐसे में पेट के आसपास चर्बी इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है। महिलाएं इसे कम करने के लिए कई नुस्खे आजमाती हैं

विज्ञापन
Belly Fat Exercises If fat is increasing around waist then do these exercises at home belly fat will reduce
पेटी की चर्बी कम करने के ये हैं एक्सरसाइज - फोटो : इंस्टाग्राम

पेट की चर्बी वह वसा होती है, जो पेट के आसपास जमा हो जाती है। यह चर्बी न केवल दिखने में खराब लगती है, बल्कि यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकती है। पेट की चर्बी न केवल आपके स्वास्थ्य को खराब करती है बल्कि, आपके लुक को भी भद्दा बना देती है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ मसल्स कम होने लगती हैं। ऐसे में पेट के आसपास चर्बी इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है। महिलाएं इसे कम करने के लिए कई नुस्खे आजमाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे घर पर भी कम कर सकती हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको उन एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पेट की चर्बी कम कर सकती है।

Trending Videos
Belly Fat Exercises If fat is increasing around waist then do these exercises at home belly fat will reduce
रनिंग से होने वाले फायदे - फोटो : freepik.com
पेट की चर्बी कम करने के लिए असरदार एक्सरसाइज

अगर आप पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं, तो आपको कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कोर एक्सरसाइज का सही मिश्रण अपनाना होगा। नीचे कुछ बेहतरीन एक्सरसाइज दी गई हैं, जिन्हें आप घर या जिम में आसानी से कर सकते हैं।

1. कार्डियो एक्सरसाइज

ये एक्सरसाइज शरीर की कैलोरी बर्न करने और चर्बी घटाने में मदद करती हैं।

(1) रनिंग या जॉगिंग
  • कैसे करें: रोज 20-30 मिनट तक तेज चलें, दौड़ें या जॉगिंग करें
  • फायदा: यह शरीर की कुल चर्बी को कम करने में मदद करता है, जिससे पेट की चर्बी भी घटती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Belly Fat Exercises If fat is increasing around waist then do these exercises at home belly fat will reduce
स्किपिंग - फोटो : इंस्टाग्राम
(2) स्किपिंग
  • कैसे करें: 1-2 मिनट तक लगातार रस्सी कूदें, फिर 30 सेकंड का ब्रेक लें। इसे 5-10 बार दोहराएं।
  • फायदा: यह तेजी से कैलोरी बर्न करता है और पेट की चर्बी कम करता है।

(3) हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT)

कैसे करें:
  • 30 सेकंड तेजी से बर्पीज करें।
  • 30 सेकंड ब्रेक लें।
  • इसे 5-10 मिनट तक दोहराएं।
  • फायदा: यह पेट की चर्बी घटाने का सबसे तेज तरीका है।
Belly Fat Exercises If fat is increasing around waist then do these exercises at home belly fat will reduce
प्लैंक - फोटो : इंस्टाग्राम
2. कोर एक्सरसाइज
ये एक्सरसाइज पेट की मांसपेशियों (abs) को मजबूत करने और टोंड करने में मदद करती हैं।

(4) क्रंचेज 

कैसे करें:
  • पीठ के बल लेट जाएं, घुटनों को मोड़ें और हाथों को सिर के पीछे रखें।
  • सांस छोड़ते हुए अपने कंधों को ऊपर उठाएं और पेट को अंदर दबाएं।
  • धीरे-धीरे वापस आएं और 15-20 बार दोहराएं।
  • फायदा: पेट की चर्बी जलाने और एब्स बनाने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज।

(5) प्लैंक

कैसे करें:
  • पुश-अप पोजिशन में आकर कोहनी पर शरीर का वजन डालें।
  • शरीर को सीधा रखें और 30-60 सेकंड तक पकड़ें।
  • फायदा: यह पेट को टाइट करने और फैट बर्न करने में मदद करता है।
  •  
(6) बाइसिकल क्रंच 

कैसे करें:
  • पीठ के बल लेटकर पैरों को हवा में उठाएं।
  • एक पैर को मोड़ें और दूसरी कोहनी से छूने की कोशिश करें।
  • इसे दोनों तरफ 20-30 बार दोहराएं।
  • फायदा: यह साइड फैट कम करने में मदद करता है।
विज्ञापन
Belly Fat Exercises If fat is increasing around waist then do these exercises at home belly fat will reduce
स्क्वाट्स - फोटो : इंस्टाग्राम
3. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

ये एक्सरसाइज मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर तेजी से फैट बर्न करने में मदद करती हैं।

(7) स्क्वाट्स 

कैसे करें:
  • पैरों को कंधे की चौड़ाई जितना खोलकर खड़े हों।
  • घुटनों को मोड़कर नीचे बैठें और फिर उठें।
  • इसे 15-20 बार करें।
  • फायदा: पेट की चर्बी के साथ-साथ जांघों और कुल्हों को भी टोन करता है।

पेट की चर्बी कम करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
  • डाइट पर ध्यान दें – शुगर और जंक फूड से बचें, प्रोटीन और फाइबर वाला खाना खाएं।
  • पर्याप्त पानी पिएं – दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी पिएं।
  •  भरपूर नींद लें – 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें, ताकि शरीर ठीक से फैट बर्न कर सके।
  • तनाव कम करें – मेडिटेशन और योग करें, क्योंकि तनाव भी पेट की चर्बी बढ़ा सकता है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed