डॉ. परवेश मलिक
फिजिशियन, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल
डिग्री- एम.बी.बी.एस, एमडी (जनरल मेडिसिन)
Medically Reviewed by Dr. Parvesh Malik
कोरोना वायरस महामारी बेहद खतरनाक बीमारी है। पलक झपकते ही ये वायरस आपको अपना शिकार बना सकता है। पहली और दूसरी लहर में सभी ने देखा कि किसी तरह भारत में इस वायरस ने कहर मचाया। ऐसे में जहां एक तरफ लोग संक्रमित हुए, तो वहीं दूसरी तरफ काफी संख्या में लोगों की जान गई और ये सिलसिला अब भी जारी है। हालांकि, संक्रमण की दर और इससे होने वाली मृत्युदर में कमी जरूरी है। लेकिन विशेषज्ञ पहले ही कोरोना की तीसर लहर की चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते खुद को इस वायरस से बचाया जा सके। भले ही हम इस तीसरी लहर को आने से नहीं रोक सकते, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर खुद को और अपने परिवार को इस वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।