सब्सक्राइब करें

Coronavirus Vaccine: सऊदी अरब के एक और राजकुमार ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, देश में हुआ ये असर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Mon, 28 Dec 2020 03:59 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine Saudi Arabia Prince Khalid bin Salman receives first dose of covid 19 vaccine
कोरोना की वैक्सीन लेते सऊदी अरब के प्रिंस खालिद बिन सलमान - फोटो : Twitter/@kbsalsaud

दुनिया के कई देशों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सऊदी अरब भी शामिल है। यहां के राजकुमार (प्रिंस) खालिद बिन सलमान ने भी रविवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उनसे पहले शुक्रवार को उनके भाई क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान ने भी वैक्सीन लगवाई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे। इसका असर ये हुआ था कि सऊदी अरब में कुछ ही घंटे में वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने वालों की संख्या पांच गुना बढ़ गई थी। इसके अलावा वैक्सीन लगाने वालों की संख्या भी तीन गुना बढ़ी थी। यह जानकारी यहां के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर तौफिक अल-रबियाह ने दी थी। 

Trending Videos
Coronavirus Vaccine Saudi Arabia Prince Khalid bin Salman receives first dose of covid 19 vaccine
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : PTI

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने के लिए अब तक सात लाख से भी अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है और यह समाज के सभी वर्गों के लिए उपलब्ध है। टीकाकरण अभियान के तहत यहां लोगों को फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन दी जा रही है। इसी महीने सऊदी अरब ने इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine Saudi Arabia Prince Khalid bin Salman receives first dose of covid 19 vaccine
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : pixabay

सऊदी अरब में टीकाकरण अभियान के तहत सबसे पहले यहां के स्वास्थ्य मंत्री तौफिक अल रबियाह को वैक्सीन दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य देशों की तरह यहां भी पहले उच्च जोखिम वाले, 65 और उससे अधिक उम्र के लोग और पुरानी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण में यहां 50 से अधिक उम्र के लोग और अस्थमा और मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जाएगा जबकि बाकी आबादी का टीकाकरण तीसरे चरण में किया जाएगा। 

Coronavirus Vaccine Saudi Arabia Prince Khalid bin Salman receives first dose of covid 19 vaccine
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में अब तक कुल 6,185 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को यहां कोरोना के कारण नौ लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यहां अब तक तीन लाख 53 हजार से अधिक लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। यहां का रिकवरी रेट 97.49 फीसदी के आसपास है। 

विज्ञापन
Coronavirus Vaccine Saudi Arabia Prince Khalid bin Salman receives first dose of covid 19 vaccine
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में कोरोना के नए वैरिएंट (प्रकार) का कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। यहां के प्रिवेंटिव मेडिसिन के सहायक उप मंत्री डॉक्टर अब्दुल्लाह आसिरी का कहना है कि अगर म्यूटेशन ना हो तो शायद ही ऐसा होता है कि वायरस एक व्यक्ति को दोबारा संक्रमित करे, क्योंकि पहले संक्रमण के बाद बनी एंटीबॉडी से चार-पांच महीने तक वायरस से बचाव हो जाता है। उन्होंने कहा है कि हालांकि कोरोना वायरस की दूसरे स्ट्रेन से ज्यादा खतरा नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed