सब्सक्राइब करें

Weight Loss: इन आसान उपायों की मदद से आसानी से घटा सकते हैं 9 किलो तक वजन, आज से ही शुरू कर दें ये काम

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 22 Feb 2025 07:28 PM IST
सार

फैट लॉस कोच और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महताब एके ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वजन कम करने के लिए आसान तरीके बताए हैं। महताब लिखती हैं इन्हीं उपायों की मदद से मैंने तीन महीने (90 दिनों) के भीतर 9 किलो वजन कम किया है। 

विज्ञापन
diet plan that helps her to reduce fat Women Lost 9 Kg in Three Months Know Lifestyle And Diet Tips
वेट लॉस के आसान तरीके - फोटो : Freepik.com

वजन बढ़ना संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या है। अध्ययनों से पता चलता है कि जिन लोगों का वजन अधिक होता है या फिर मोटापे का शिकार होते हैं उनमें कई प्रकार की गंभीर और क्रोनिक बीमारियां होने का खतरा रहता है। सामान्य से थोड़ा सा भी वजन अधिक होना आपमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों का खतरा बढ़ाने वाला हो सकता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को अपना वजन कम करने के लिए प्रयास करते रहने की सलाह देते हैं। चूंकि बच्चों में भी वजन बढ़ने की दिक्कत देखी जा रही है इसलिए सभी उम्र के लोगों को वेट लॉस के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए।



पर क्या वेट लॉस करना इतना आसान है? जवाब है हां। फैट लॉस कोच और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महताब एके ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वजन कम करने के लिए आसान तरीके बताए हैं। महताब लिखती हैं इन्हीं उपायों की मदद से मैंने तीन महीने (90 दिनों) के भीतर 9 किलो वजन कम किया है। 

आइए उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिनको अपनाकर आप भी आसानी अपना वजन कम सकते हैं।

Trending Videos
diet plan that helps her to reduce fat Women Lost 9 Kg in Three Months Know Lifestyle And Diet Tips
वजन कम करना जरूरी - फोटो : Freepik.com

फिटनेस एक्सपर्ट में शेयर किए जरूरी टिप्स

महताब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने वजन कम करने के लिए आसान तरीकों के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आज से ही कुछ आसान से उपाय करना शुरू कर दीजिए। डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ सामान्य से बदलाव आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं। इन उपायों की मदद से आसानी से वजन को कंट्रोल में रखना आसान हो सकता है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mahtab Ekay | Fat Loss Coach for Women (@fitbymahtab)


विज्ञापन
विज्ञापन
diet plan that helps her to reduce fat Women Lost 9 Kg in Three Months Know Lifestyle And Diet Tips
पौष्टिक चीजों का करिए सेवन - फोटो : Freepik.com

आहार में फाइबर की मात्रा बढ़ाएं

डाइट में फाइबर वाली चीजों को शामिल करना सेहत को बेहतर बनाए रखने में आपके लिए विशेष लाभप्रद हो सकता है। प्रतिदिन 25-35 ग्राम फाइबर लेने का लक्ष्य रखें। इसके लिए सेब, नाशपाती, दाल-छोले ओट्स और साबुत अनाज का अधिक से अधिक सेवन करें। फाइबर वाली चीजों का सेवन अधिक करने के साथ कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों से बचें। मीठी चीजों की मात्रा भी डाइट से कम करें।

diet plan that helps her to reduce fat Women Lost 9 Kg in Three Months Know Lifestyle And Diet Tips
रोजाना वॉक करने के लाभ - फोटो : Freepik.com

हर दिन 10 हजार कदम चलने का बनाएं लक्ष्य

शरीर को फिट रखने और वेट लॉस करने के लिए प्रतिदिन दस हजार कदम चलने का लक्ष्य निर्धारित करें। इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें। उदाहरण के लिए सुबह 20 मिनट की सैर, भोजन के बाद दो बार 20 मिनट की वॉक और अपने परिवार या दोस्तों के साथ शाम को 30-40 मिनट की वॉक करके आप 10 हजार कदम चलने का लक्ष्य बना सकते हैं। 10 हजार कदम चलने को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सकता है।

विज्ञापन
diet plan that helps her to reduce fat Women Lost 9 Kg in Three Months Know Lifestyle And Diet Tips
पानी पीते रहना जरूरी - फोटो : Freepik.com
हाइड्रेटेड रहें-खूब पानी पीते रहें

शरीर को स्वस्थ रखने और वेट लॉस के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पीते रहना जरूरी है। आपको प्रतिदिन अपने शरीर के वजन के आधे हिस्से के बराबर पानी की आवश्यकता होती है। दिन भर में तीन-चार लीटर पानी पीते रहना सेहत को ठीक रखने के लिए जरूरी माना जाता है। पानी पीते रहना का सबसे अच्छा तरीका एक बड़ी पानी की बोतल लें, उसे पूरे दिन घूंट-घूंट करके पीते रहें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed