सब्सक्राइब करें

Health Tips: 30 की उम्र के बाद हर महिला को जरूर कराने चाहिए ये 5 मेडिकल टेस्ट, भविष्य रहेगा सुरक्षित

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 28 Sep 2025 01:10 PM IST
सार

30 की उम्र के बाद हर महिला को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए। करियर और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें। इसलिए आइए लेख में जानते हैं महिलाओं को कौन से मेडिकल जांच जरूर कराना चाहिए।

विज्ञापन
Every woman should get these 5 medical tests done after the age of 30 know in details
ब्लड टेस्ट - फोटो : Freepik.com

Important Medical Test For Women: हर महिला के लिए 30 की उम्र का दशक जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इस दौरान वे करियर, परिवार और अन्य कई जिम्मेदारियों को एक साथ निभा रही होती हैं, लेकिन इस भागदौड़ में अक्सर वे अपनी ही सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को वे थकान या तनाव मानकर टाल देती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, 30 की उम्र के बाद शरीर में कई हार्मोनल और अन्य बदलाव शुरू हो जाते हैं, जो भविष्य में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं।



इसलिए, इस उम्र से 'प्रिवेंटिव हेल्थकेयर' यानी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य जांच को अपनाना बेहद जरूरी है। समय पर मेडिकल टेस्ट कराने से किसी भी गंभीर बीमारी को शुरुआती चरण में ही पकड़ा जा सकता है, जिससे इलाज आसान और सफल हो जाता है। आइए इस लेख में उन्हीं 5 जरूरी मेडिकल टेस्ट्स के बारे में जानते हैं जो 30 की उम्र के बाद हर महिला को नियमित रूप से कराने चाहिए।

Trending Videos
Every woman should get these 5 medical tests done after the age of 30 know in details
सर्वाइकल कैंसर - फोटो : Freepik.com

पैप स्मीयर और एचपीवी टेस्ट
यह 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट में से एक है। पैप स्मीयर टेस्ट सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) की जांच के लिए किया जाता है। यह उन कोशिकाओं में हो रहे बदलावों का पता लगाता है जो भविष्य में कैंसर बन सकती हैं।
इसके साथ ही एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टेस्ट भी किया जाता है, क्योंकि यही वायरस सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण होता है। विशेषज्ञों के अनुसार हर महिला को 30 के बाद 3 से 5 साल में यह टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए।


ये भी पढ़ें- Cancer: डायबिटीज-बीपी ही नहीं सेडेंटरी लाइफस्टाइल से बढ़ जाता है कैंसर का जोखिम, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?
विज्ञापन
विज्ञापन
Every woman should get these 5 medical tests done after the age of 30 know in details
खून की जांच - फोटो : Freepik.com

कम्प्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) और थायराइड फंक्शन टेस्ट (टीएसएच)
कम्प्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) एक सामान्य खून की जांच है जो आपके समग्र स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। इससे एनीमिया (खून की कमी) का पता चलता है, जो भारतीय महिलाओं में बहुत आम है और थकान व कमजोरी का मुख्य कारण हो सकता है।

इसके अलावा यह टेस्ट संक्रमण और अन्य रक्त संबंधी विकारों का भी पता लगा सकता है। इसी के साथ, थायराइड फंक्शन टेस्ट (टीएसएच) कराना भी बेहद जरूरी है। 30 के बाद महिलाओं में थायराइड (विशेषकर हाइपोथायरायडिज्म) की समस्या आम हो जाती है, जिससे वजन बढ़ना, बाल झड़ना और अनियमित पीरियड्स जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।


ये भी पढ़ें- Alert: 50% से ज्यादा भारतीय महिलाओं में विटामिन-डी की कमी, इन गंभीर रोगों का बढ़ सकता है खतरा
Every woman should get these 5 medical tests done after the age of 30 know in details
कोलेस्ट्रॉल की जांच - फोटो : Adobe Stock

लिपिड प्रोफाइल
आजकल की जीवनशैली के कारण कम उम्र में ही कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ रही है। लिपिड प्रोफाइल टेस्ट खून में कोलेस्ट्रॉल के स्तर (अच्छे और बुरे कोलेस्ट्रॉल) और ट्राइग्लिसराइड्स को मापता है। यह टेस्ट हृदय रोग के जोखिम का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण है। 30 की उम्र से ही नियमित जांच कराने से आप समय रहते अपनी जीवनशैली और खान-पान में जरूरी बदलाव कर सकती हैं।

विज्ञापन
Every woman should get these 5 medical tests done after the age of 30 know in details
डायबिटीज की जांच - फोटो : Freepik.com

ब्लड शुगर टेस्ट
भारत में डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए 30 की उम्र के बाद फास्टिंग ब्लड शुगर और HbA1c टेस्ट कराना बहुत जरूरी है। यह टेस्ट न केवल डायबिटीज का पता लगाता है, बल्कि प्री-डायबिटीज (डायबिटीज से पहले की स्थिति) की भी जांच करता है। समय पर प्री-डायबिटीज का पता चलने पर इसे सही डाइट और व्यायाम से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed