सब्सक्राइब करें

Health Tips: रोज ब्रश करने के बाद भी मुंह से आती है बदबू, जानें इसका मूल कारण और उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 01 Dec 2025 04:17 PM IST
सार

Bad Breath Causes: मुंह से बदबू आना एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग सभी लोग कभी न कभी जरूर दो चार होते हैं। कई बार ओरल हाइजिन अच्छा रखने के बाद भी मुंह से बदबू आती है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Halitosis Bad Breath After Brushing Causes and Remedies Explained Muh Se Badbu Aaye to Kya Kare
मुंह से आ रही बदबू - फोटो : Adobe Stock
Oral Hygiene Tips: मुंह से बदबू आना एक ऐसी समस्या है जो सामाजिक रूप से हमें कई बार शर्मिंदा करती है और हमारे आत्मविश्वास को बुरी तरह प्रभावित करती है। अक्सर कुछ लोगों के मुंह से ब्रश करने के बाद भी बदबू आती है तो सामान्य तौर पर कुछ गलतियां हो सकती हैं, जैसे - दो बार ब्रश न करना, फ्लॉसिंग न करना या फिर अच्छे से माउथवॉश न करना आदि।


अगर ये सब ओरल हाइजीन ठीक रखने के बाद भी मुंह से बदबू आ रही है तो यह पाचन तंत्र की गड़बड़ी, जैसे अपच, एसिड रिफ्लक्स, और यहां तक कि लिवर और किडनी की समस्याओं की ओर इशारा करती है। इसलिए समस्या की जड़ तक पहुंचना और केवल ऊपरी सफाई के बजाय सही आंतरिक उपचार करना आवश्यक है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।
Trending Videos
Halitosis Bad Breath After Brushing Causes and Remedies Explained Muh Se Badbu Aaye to Kya Kare
मुंह से आ रही बदबू - फोटो : Adobe Stock

जीभ और मुंह के अंदर की स्वच्छता
बदबू का सबसे आम कारण जीभ की सफाई न करना और दांतों के बीच भोजन का फंस जाना हो सकता है। जीभ पर लाखों बैक्टीरिया जमा होते हैं जो रोजाना ब्रश करने के बाद टंग क्लीनर का इस्तेमाल न करने से और सक्रिय हो जाते हैं। इसके अलावा दांतों में प्लाक जमा होना और मसूड़ों का रोग भी बदबू का कारण बन सकता है।


ये भी पढ़ें- Cancer Treatment: कैंसर का इलाज होगा और भी आसान, भारतीय कंपनी की इस दवा को मिली मंजूरी ने बढ़ाई उम्मीदें
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Halitosis Bad Breath After Brushing Causes and Remedies Explained Muh Se Badbu Aaye to Kya Kare
पाचन स्वास्थ्य की समस्याएं - फोटो : Freepik.com

पाचन तंत्र की गड़बड़ी और एसिड रिफ्लक्स
अगर बदबू का स्रोत मुंह नहीं है, तो वह पेट हो सकता है। अपच, धीमी पाचन क्रिया या एसिड रिफ्लक्स होने पर पेट के एसिड और पच रहे भोजन के कण मुंह तक वापस आ सकते हैं, जिससे मुंह से खट्टी या सड़ी हुई गंध आती है। कब्ज या आंतों में जमा टॉक्सिन्स भी अप्रत्यक्ष रूप से सांसों की बदबू को बढ़ा सकते हैं।


ये भी पढ़ें- World AIDS Day 2025: एड्स से जुड़ी इन अफवाहों को कहीं सच तो नहीं मानते आप? जान लें हकीकत
Halitosis Bad Breath After Brushing Causes and Remedies Explained Muh Se Badbu Aaye to Kya Kare
मुंह से आ रही बदबू - फोटो : Adobe Stock

डिहाइड्रेशन और सूखा मुंह
पानी कम पीने (डिहाइड्रेशन) से मुंह में लार का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे मुंह सूख जाता है। लार प्राकृतिक रूप से मुंह को साफ करती है और बैक्टीरिया को धो डालती है। लार की कमी होने पर बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं और रात में मुंह की बदबू बढ़ जाती है (जिसे मॉर्निंग ब्रेथ भी कहते हैं)।

विज्ञापन
Halitosis Bad Breath After Brushing Causes and Remedies Explained Muh Se Badbu Aaye to Kya Kare
जीभ का की सफाई करना - फोटो : freepik.com
समाधान के लिए उपाय- 
  • रोजाना टंग क्लीनर का उपयोग करें।
  • पूरे दिन पर्याप्त पानी पिएं और चाय/कॉफी का सेवन सीमित करें।
  • दालचीनी का पानी या सौंफ का पानी पीने से पाचन सुधरता है, इसलिए इसे डाइट में शामिल करें।
  • दही जैसे प्रोबायोटिक्स आंतों के बैक्टीरिया को संतुलित करने में मदद करते हैं।
  • यदि दो सप्ताह से अधिक बदबू बनी रहे, तो डेंटिस्ट या गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (पाचन विशेषज्ञ) से जांच कराएं।


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed