सब्सक्राइब करें

वजन घटाने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल करने तक, ग्रीन कॉफी से मिलते हैं ये 9 जबरदस्त फायदे

Swati sharma स्वाति शैवाल
Updated Thu, 23 Sep 2021 09:24 AM IST
विज्ञापन
Health benefits of Green coffee for weight loss tips in hindi
ग्रीन कॉफी के फायदे - फोटो : Pixabay

हममें से अधिकांश लोगों के दिन की शुरुआत होती है एक कप चाय या कॉफी से। हालांकि देश में ज्यादातर लोग चाय के मुरीद हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में कॉफी को पसंद करने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इसे केवल सुबह की शुरुआत नहीं बल्कि शाम की थकान उतारने और रात को डिनर को पूर्णता देने के लिहाज से भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा आजकल बाजार में उपलब्ध कॉफी कर ढेर सारे फ्लेवर्स और प्रकार भी लोगों को लुभा रहे हैं। लेकिन इससे भी बड़ी चीज है हेल्थ के साथ इसका जुड़ना। चूंकि आजकल हेल्थ और फिटनेस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसलिए इस तरह के ड्रिंक के स्वरूप में भी परिवर्तन आया है। अब लोग चाय या कॉफी में हेल्दी इंग्रेडिएंट्स पर भी गौर करते हैं। ग्रीन कॉफी का ट्रेंड इसी की एक कड़ी है। आजकल बड़ी मात्रा में लोग इसका सेवन चाय और अन्य ड्रिंक्स की जगह कर रहे हैं। जानिए इस अमेजिंग ड्रिंक के फायदे। 

Trending Videos
Health benefits of Green coffee for weight loss tips in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

क्या है ग्रीन कॉफी?

  • ग्रीन कॉफी कोई अलहदा चीज नहीं, उसी कॉफी का एक रूप है, जिसे आमतौर पर पिया जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि सामान्य कॉफी के लिए बींस यानी दानों को रोस्ट किया जाता है, जबकि ग्रीन कॉफी के लिए इन दानों को कच्चा या बिना रोस्ट किए उपयोग में लाया जाता है। सवाल यह उठता है कि जब दोनों में थोड़ा सा ही फर्क है तो फायदे कैसे अलग हो सकते हैं। असल में ज्यादातर प्राकृतिक चीजें अपने असल स्वरूप में ही अधिक गुणकारी होती हैं। अगर इन्हें पकाया जाए तो वे गुण खत्म हो जाते हैं। ग्रीन कॉफी में ऐसा ही एक केमिकल क्लोरोजेनिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो इसकी तुलना में रोस्टेड कॉफी में बहुत कम होता है। इस केमिकल को स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Health benefits of Green coffee for weight loss tips in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

ये हैं फायदे 

ग्रीन कॉफी के फायदों में शामिल हैं-

  • ग्रीन कॉफी को वजन घटाने के लिए कारगर माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह कॉफी फैट्स को ज्यादा तेजी से बर्न करती है।
  • दानों यानी बींस के अलावा इनका सत्व भी सप्लीमेंट्स के रूप में स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
  • इस कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स व एंटीइंफ्लेमेटरी गुण शरीर को अंदरूनी हानि पहुंचने से बचाते हैं। 
Health benefits of Green coffee for weight loss tips in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock
  • ग्रीन कॉफी को डायबिटीज के कंट्रोल के लिए भी अच्छा माना जाता है। साथ ही ब्लड प्रेशर को भी यह संतुलित रखने में मदद कर सकती है और इस तरह ह्रदय रोगों से बचाव में भी यह कारगर हो सकती है।
  • यह शरीर में मेटाबॉलिज्म की दर को सुधारती है। इससे अतिरिक्त वजन को शरीर पर इकट्ठा होने से रोकने में मदद मिलती है। 
  • यह छोटी आंत में शुगर के अवशोषण को घटाती है। इससे वसा के रूप में कम शक्कर शरीर में इकट्ठी होती है।  
  • एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण यह उम्र के निशानों को चेहरे व त्वचा पर जल्दी नहीं आने देता। सनबर्न, रूखी त्वचा और झुर्रियों के असर को भी यह कम करता है। 
  • संक्रमण और बीमारियों का कारण बनने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में ग्रीन कॉफी मददगार होती है। 
  • यह नैचुरल डिटॉक्स का काम करने के साथ ही मूड को अच्छा बनाए रखने में भी मददगार होती है। साथ ही फोकस बनाए रखने में भी मददगार होती हैं।
विज्ञापन
Health benefits of Green coffee for weight loss tips in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

यह भी रखें ध्यान

  • अति हर चीज की नुकसानदेह होती है। ग्रीन कॉफी में मौजूद कैफीन की भारी मात्रा स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए दिनभर में 2-3 बार से ज्यादा इसका उपयोग न करें। साथ ही खाने के बिल्कुल पहले या बाद में इसका उयोग करने से बचें। इससे एंग्जायटी या अनिद्रा जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित अस्वीकरण- बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed