सब्सक्राइब करें

IND vs AUS World Cup Final: जा रहे हैं फाइनल मैच देखने? अगर अचानक बिगड़ जाए तबीयत तो तुरंत करिए ये उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 18 Nov 2023 06:58 PM IST
विज्ञापन
ind vs aus wc 2023 final instant treatment for high bp and migraine attack
स्टेडियम में लाखों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद (सांकेतिक) - फोटो : Twitter

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जाना है। 2011 के बाद एक बार फिर से देशवासियों की विश्वकप जीतने की प्रबल उम्मीद जगी है। टीम इंडिया को चियरअप करने और भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए लाखों की संख्या में प्रशंसकों के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीब सवा लाख की क्षमता वाला स्टेडियम टीम के सपोर्ट में खचाखच भरा रहने वाला है।



अगर आप भी कल स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं तो यकीनन ये काफी रोमांच से भरा होने वाला है। हालांकि इस  दौरान आपको सेहत को लेकर भी काफी सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। भारी-भीड़, शोर-शराबा और इतने बड़े मुकाबले की उतार-चढ़ाव वाली परिस्थितियां कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती हैं।

आइए जानते हैं कि इनसे बचाव के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?

Trending Videos
ind vs aus wc 2023 final instant treatment for high bp and migraine attack
ब्लड प्रेशर को कैसे कंट्रोल करें - फोटो : istock

ब्लड प्रेशर बढ़ जाए तो क्या करें?

इतना बड़ा मुकाबला हो तो रोमांच और कांटे की टक्कर होने की पूरी उम्मीद की जाती है। बहुत करीबी मुकाबलों में कई बार तनाव और ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है। आप स्टेडियम में मैच देख रहे हैं यो फिर घर पर, ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर कुछ आसान से उपाय करके लाभ पा सकते हैं। इसके लिए गहरी सांस लें और शरीर को आराम दें। थोड़ा पानी पी लें और डार्क चॉकलेट खाने से भी आपको आराम मिल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
ind vs aus wc 2023 final instant treatment for high bp and migraine attack
सिरदर्द की समस्या - फोटो : Pixabay

माइग्रेन अटैक या सिरदर्द की समस्या

अगर आपको स्टेडियम के भीतर अचानक से सिरदर्द की समस्या हो जाती है या फिर माइग्रेन की अटैक होता है तो तुंरत हॉट-कोल्ड से सिर की मसाज करें। कैफीन वाली चीजें जैसे चाय या कॉफी पीने से भी आपको कुछ समय के लिए आराम मिल सकता है। थोड़ी मात्रा में कैफीन शुरुआती चरण में माइग्रेन या सिर के दर्द से राहत दिला सकती है।

ind vs aus wc 2023 final instant treatment for high bp and migraine attack
चक्कर आने की समस्या - फोटो : iStock

चक्कर आने की समस्या

अगर आपको स्टेडियम के भीतर भीड़ या किसी परिस्थिति के कारण चक्कर आ रहा है तो  तुरंत बैठ जाएं या लेट जाएं। यदि आपकी दिक्कत तब भी ठीक नहीं हो रही है तो किसी शांत स्थान पर जाकर आराम से बैठे और कुछ घूंट पानी पी लें। शरीर को हाइड्रेट रखने से इस तरह की दिक्कतों से आराम मिल सकता है। कैफीन और तंबाकू के सेवन से बचें।

विज्ञापन
ind vs aus wc 2023 final instant treatment for high bp and migraine attack
सांस फूलने की समस्या - फोटो : iStock

सांस फूलने लगे तो क्या करें?

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सांस फूलने की समस्या होना काफी सामान्य है, अगर आपको पहले से ही सांस की दिक्कत रही है तो और भी अलर्ट रहने की जरूरत है। इस तरह की समस्या में कुछ घरेलू उपचार जैसे गहरी सांस लेने, होठों से सांस लेने से आराम मिल सकता है। आरामदायक स्थिति में बैठें और ब्लैक कॉफी या ब्लैक चॉकलेट खाने से भी इस तरह की दिक्कतों में आराम पाया जा सकता है।


--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed