सब्सक्राइब करें

Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के साथ बढ़ी गले में खराश-दर्द और जुकाम की दिक्कत, अपनाएं ये कारगर घरेलू उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 18 Nov 2023 08:41 PM IST
विज्ञापन
Sore throat is a common side effect of air pollution home remedies for sore throat and dry cough
गले में दर्द की समस्या - फोटो : iStock

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों गंभीर वायु प्रदूषण की गिरफ्त में हैं। यहां पिछले एक महीने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सीवियर स्तर में बना हुआ है। तीन दिनों तक 'गंभीर' श्रेणी के बाद, दिल्ली की एक्यूआई में थोड़ा सुधार जरूर हुआ और यह शनिवार को 398 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। इस तरह की प्रदूषित हवा में सांस लेना या रहना आपकी सेहत के लिए गंभीर दुष्प्रभावों वाली हो सकता है जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ अलर्ट करते रहे हैं।



प्रदूषित हवा के संपर्क में आने का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव श्वसन समस्याओं, गले में खराश-दर्द और सांस में तकलीफ के रूप में देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं सभी लोगों को इस वातावरण में खुद की सेहत का ख्याल रखना बहुत आवश्यक है। प्रदूषित हवा PM 2.5 का दीर्घकालिक संपर्क हृदय-फेफड़ों के गंभीर रोग सहित कैंसर जैसी समस्याओं का भी कारण बन सकता है।

Trending Videos
Sore throat is a common side effect of air pollution home remedies for sore throat and dry cough
वायु प्रदूषण के कारण बढ़ती समस्याएं - फोटो : istock

प्रदूषण के कारण गले में खराश-दर्द की समस्या

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, प्रदूषण के कारण होने वाली गले में खराश की समस्या काफी आम है। कुछ लोगों में ये स्थिति कान में दर्द, गले में खराश और ब्रोंकाइटिस की समस्या का भी कारण बन सकती है। बच्चे, बुजुर्ग, अस्थमा-एनजाइना और फेफड़ों या हृदय की समस्याओं से परेशान लोगों के लिए ये वातावरण गंभीर हो सकती है।

गले में दर्द-खराश जैसी समस्याओं से बचाव के लिए कुछ उपायों पर ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है। कई घरेलू उपाय इसमें आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकते हैं जिसके बार में सभी लोगों को जानना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sore throat is a common side effect of air pollution home remedies for sore throat and dry cough
गले में दर्द से कैसे पाएं राहत - फोटो : istock

गर्म पानी और तरल पदार्थों का करें सेवन

गर्म तरल पदार्थ पीने से गले की खराश और सूजन से राहत मिल सकती है। ये गले में प्रदूषकों के कारण होने वाली खराश और दर्द से राहत दिलाने में भी लाभकारी है। शरीर को हाइड्रेटेड रखने-तरल पदार्थ पीने से गले को नम रखने और खराश की समस्या को कम किया जा सकता है। दिन में कम से कम 3-4 लीटर पानी पीने का लक्ष्य रखें। 

Sore throat is a common side effect of air pollution home remedies for sore throat and dry cough
गले में दर्द से कैसे पाएं आराम - फोटो : Pixabay

कुछ प्रकार की चाय है लाभकारी

अधिकांश चाय में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं जिसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी होते हैं। कैमोमाइल और हल्दी की चाय के सेवन से गले में दर्द और परेशानी से राहत मिल सकती है। हल्दी में सूजन-रोधी, एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और यह प्रतिरक्षा प्रणाली को उत्तेजित करने में भी सहायक है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन गले में दर्द से राहत दिलाने में भी मदद कर सकती है।

विज्ञापन
Sore throat is a common side effect of air pollution home remedies for sore throat and dry cough
नमक पानी के गरारे - फोटो : istock

नमक के पानी से गरारे करें

नमक के पानी से गरारे करने से आपके गले को आराम मिलता है और सूजन कम होती है। ये सबसे कारगर और आसान तरीकों में से एक है। गले की समस्याओं से राहत पाने के लिए दिन में दो से तीन बार ये उपाय किया जा सकता है।


--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed