सब्सक्राइब करें

सावधान: चेहरे पर ऐसे लक्षण पेट में कैंसर की ओर करते हैं इशारा, जानिए इस जानलेवा स्थिति से बचाव के तरीके

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 09 Aug 2022 04:27 PM IST
विज्ञापन
stomach cancer signs on face, how to detect stomach cancer early at home
पेट के कैंसर के लक्षणों को जानिए - फोटो : Pixabay

मेडिकल साइंस मानता है कि जब हमारे शरीर में किसी तरह की समस्या पनप रही होती है तो इसके संकेत कई प्रकार से नजर आने लगते हैं, जिनपर समय रहते ध्यान देने की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, लिवर-किडनी की दिक्कतों से लेकर कैंसर तक की गंभीर समस्या तक का, इसके लक्षणों के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है। सामान्यतौर पर त्वचा, आंखों, उंगलियों आदि में इससे संबंधित बदलाव सबसे पहले नजर आने लगते हैं।



क्या आप जानते हैं कि हमारे चेहरे में कुछ बदलाव और लक्षणों के आधार पर पेट के कैंसर की समस्या का शुरुआती अंदाजा लगाया जा सकता है?

डॉक्टर्स बताते हैं, पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है यह डीएनए म्यूटेशन के कारण होने वाली समस्या है जिसमें पेट की अंदुरुनी परत पर असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होने लगती है। प्रारंभिक अवस्था में यह रोग कई अस्पष्ट लक्षण पैदा करता है जिसे अक्सर लोग पाचन या पेट की परेशानी मानकर भ्रमित हो जाते हैं। हालांकि पेट के कैंसर के कुछ ऐसे लक्षण भी हैं जो चेहरे पर नजर आते हैं। अगर समय रहते इनपर ध्यान दे दिया जाए तो इस जानलेवा समस्या को शुरुआती स्तर पर ठीक करने के प्रयास किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि चेहरे पर किस प्रकार के संकेत के आधार पर इस खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है?

Trending Videos
stomach cancer signs on face, how to detect stomach cancer early at home
पेट में कैंसर की समस्या के बारे में जानिए - फोटो : iStock

गैस्ट्रिक कैंसर में चेहरे की समस्या

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, गैस्ट्रिक कैंसर में नजर आने वाले एक संकेत को त्वचा के  दुर्लभ विकार से संबंधित माना जाता है जिसे मेडिकल की भाषा में पैपुलो एरिथ्रोडर्मा कहा जाता है। चाइनीज जर्नल ऑफ कैंसर की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमतौर पर इसके लक्षण पूरे शरीर में कई तरह से दिखाई दे सकते है, लेकिन ज्यादातर मामलों में चेहरे पर इससे संबंधित समस्याएं अधिक देखी जाती रही हैं। सभी लोगों को इससे संबंधित संकेतों पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होती है, इसके आधार पर कैंसर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
stomach cancer signs on face, how to detect stomach cancer early at home
पपुलोएरिथ्रोडर्मा ऑफ ओफूजी के संकेतों को पहचानें - फोटो : pixabay

चेहरे पर ऐसे संकेतों को लेकर बरतें सावधानी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पपुलोएरिथ्रोडर्मा ऑफ ओफूजी (पीईओ) के संकेत आपमें शुरुआती कैंसर का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। इसमें लक्षण त्वचा पर होनी वाली कई अन्य बीमारियों की तरह हो सकते हैं, पर अगर आपको लंबे समय से इस तरह की समस्या बनी हुई है तो बिना देर किए किसी विशेषज्ञ से सलाह के लिए जरूर मिलें।

इस त्वचा विकार के कारण त्वचा पर छोटे-उभरे उभार हो सकते हैं जो लगभग पूरे शरीर पर भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा त्वचा के छिलने या त्वचा के निकलने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

stomach cancer signs on face, how to detect stomach cancer early at home
पेट की समस्याओं को जानिए - फोटो : iStock

पेट के कैंसर के अन्य संकेत

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं ज्यादातर मामलों में पेट के कैंसर के लक्षणों को पेट से संबंधित अन्य सामान्य समस्या मान कर नजरअंदाज कर दिया जाता है, जो बाद में गंभीर रूप ले सकते हैं। इसलिए आवश्यक है कि इसके संकेतों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। यदि पेट की कोई भी समस्या कुछ सप्ताह से बनी हुई है और ठीक नहीं हो रही है तो इसके संकेतों को हल्क में नहीं लेना चाहिए। इस गंभीर रोग में अक्सर जी मिचलाने और पेट में जलन के साथ खून वाली उल्टी हो सकती है। कुछ रोगियों में हीमोग्लोबिन का स्तर भी काफी तेजी से गिरने लगता है।

विज्ञापन
stomach cancer signs on face, how to detect stomach cancer early at home
पेट को स्वस्थ रखने के करें उपाय - फोटो : iStock

पेट के कैंसर से बचाव कैसे करें?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कई चीजें पेट के कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। आहार-पोषण में कमी, शरीर का वजन अधिक होना, शारीरिक गतिविधि में कमी और शराब के सेवन को इसके प्रमुख कारक के तौर पर देखा जाता है। कुछ अध्ययन बताते हैं कि अधिक वजन या मोटापा होने से पेट के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सभी लोगों को वजन को नियंत्रित बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नियमित शारीरिक गतिविधि जैसे योग-व्यायाम करने से पेट के कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।


--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed