Winter Gardening Tips : दिसंबर की ठंडी सुबहें बगीचे के लिए सबसे मुफ़ीद मानी जाती हैं। न ज्यादा गर्मी होती है और ना ही तेज बारिश होती है। बस हल्की धूप और ठंडी मिट्टी में खिले खिले फूल और पौधे देखने को मिलते हैं। दिसंबर की सर्दी, वह समय है जब लगाए गए पौधे जनवरी आते-आते पूरे जोश में खिल उठते हैं। पुराने माली हमेशा कहते आए हैं, सर्दियों में लगाया गया पौधा मजबूत जड़ें बनाता है और लंबे समय तक साथ देता है।
Gardening Tips: दिसंबर की सर्दी में लगाएं ये पौधे, जनवरी तक खिल उठेगा घर का बगीचा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:53 PM IST
सार
Winter Gardening Tips: दिसंबर की सर्दियों में घर की छत, बालकनी या बागीचे में कुछ पौधों को उगाने से नए साल पर फूलों से घर भर जाता है। ये पौधे जल्दी बड़े होते हैं, कम पानी मांगते हैं और बेहद सुंदर दिखते हैं।
विज्ञापन