सब्सक्राइब करें

Festive Home Decor: दशहरा, करवा चौथ या दीवाली, हर मौके पर घर की खूबसूरती बढ़ाएंगी सजावट की ये चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 08 Oct 2024 04:34 PM IST
सार

इस समय वुडन आर्ट काफी चलन में है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है, साथ ही यह आपके बजट में आसानी से बाजारों में उपलब्ध है।

विज्ञापन
Home Decor Ideas For Festive Season From Wooden Artwork Items
घर की सजावट - फोटो : freepik

रेणु फ्रांसिस



आजकल लोग अपने घरों को यूनिक लुक देने के लिए वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप भी अपने बजट के अनुसार इससे अपना घर सजा सकती हैं।

त्योहारों का सिलसिला हो गया हैं। ऐसे में आप में से अधिकतर महिलाएं अपने घर के लुक में बदलाव करने का विचार बना ही रही होंगी तो क्यों न इस बार घर को वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स से सजाया जाए। इस समय वुडन आर्ट काफी चलन में है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है, साथ ही यह आपके बजट में आसानी से बाजारों में उपलब्ध है।

पोर्टेबल रंगोली

आजकल बाजार में रंग-बिरंगी लकड़ी की पोर्टेबल रंगोली मिल रही है, जो आपको कई आकर्षक डिजाइनों में मिल जाएगी। असल में, यह रंगोली लकड़ी के खांचे में बनी होती है, जिसे आप अपने पसंदीदा रंगों से सजा सकती हैं। खास बात यह कि आम रंगोली के मुकाबले इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। लकड़ी की यह रंगोली आपके घर में रंगीन और उत्सवपूर्ण वातावरण पैदा करती है।

Trending Videos
Home Decor Ideas For Festive Season From Wooden Artwork Items
विंड चार्म - फोटो : Instagram


विंड चाइम्स की मधुर धुन

विंड चाइम्स लंबे समय से घरों की शोभा बढ़ाते आए हैं। ये देखने में खूबसूरत होते हैं। लकड़ी से बने विंड चाइम्स घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं। साथ ही यह आपके घर की साज-सज्जा को भी खूबसूरती से सजाते हैं। इनको आप दरवाजों पर, खिड़कियों के पास या बालकनी में भी लटका सकती हैं। फेंगशुई के अनुसार, लकड़ी के विंड चाइम्स सुंदर और आरामदायक स्वर प्रदान करते हैं, जो रात की नींद के लिए आदर्श हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Home Decor Ideas For Festive Season From Wooden Artwork Items
Home Decor - फोटो : Istock

फोटो फ्रेम एवं आईने

वुडन फोटो फ्रेम घर के हर कोने को सजाने का एक सस्ता और आसान तरीका है। आपको यह फ्रेम गोल, आयताकार या वर्गाकार जैसे कई आकारों में आसानी से मिल जाएगा। वहीं आप बेड रूम, हॉल और बाथरूम में अपनी पसंद के गोल, आयताकार तथा नक्काशी वाले लकड़ी के फ्रेम का आईना लगा सकती हैं। घर में इसकी मौजूदगी खूबसूरती को बढ़ा देती है।

लैंप और लालटेन

आप घर की सजावट में लकड़ी के लैंप और लालटेन को भी शामिल कर सकती हैं। ये घर में चमक बिखेरते हुए नरम, आकर्षक और आरामदायक माहौल बनाते हैं और घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। आप इनको लिविंग रूम, डाइनिंग टेबल या बेड रूम में भी लगा सकती हैं।

Home Decor Ideas For Festive Season From Wooden Artwork Items
घर की सजावट - फोटो : freepik

शोपीस और मूर्तियां

आजकल लकड़ी से बनी मूर्तियां और शोपीस भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में लकड़ी से बनी देवी-देवताओं की मूर्तियां आपके घर में आध्यात्मिक और शांत वातावरण को जोड़ सकती हैं। बाजार में आपको ये सस्ते दामों पर मिल जाएगी, जिन को आप अपने बेडरूम, ड्राइंग रूम या घर के जिस कोने में चाहें, लगा सकती हैं, क्योंकि ये देखने बेहद खूबसूरत लगते हैं।

बर्तन भी कमाल

आप अपने किचन में लकड़ी के बर्तनों को भी शामिल कर उसकी शोभा बढ़ा सकती हैं। साथ ही इन को दीवार पर सजा सकती हैं या फिर खाना खाने तथा सर्व करने के लिए इनका उपयोग कर सकती हैं। लकड़ी के बर्तन कार्य और सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन होते हैं, जो कि कई तरह की डिजाइन में आते हैं।

विज्ञापन
Home Decor Ideas For Festive Season From Wooden Artwork Items
होम डेकोर - फोटो : Instagram
झूमर की शान

वुडन सजावट में आप अपने लिविंग रूम में लकड़ी का खूबसूरत झूमर भी लगा सकती हैं। यह देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगता है, जो लिविंग रूम को क्लासी लुक देता है। बाजारों में यह झूमर कई छोटे-बड़े आकारों और खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध है, जिसको आप अपने बजट और कमरे के आकार के हिसाब से खरीद सकती हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed