सब्सक्राइब करें

चुटकियों में हट जाएंगे प्लास्टिक के बर्तनों में लगे दाग, किचन में अपनाएं ये आसान उपाय

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 14 Dec 2019 04:44 PM IST
विज्ञापन
effective tips to remove stains from plastic utensils
- फोटो : instagram

आजकल प्लास्टिक के बर्तन काफी ट्रेंड में हैं। हर कोई स्टील के बर्तनों से बोर होकर इन कलरफुल बर्तनों की तरफ आराम से आकर्षित हो जाता है। आपकी भी किचन में ये आराम से मिल जाएंगे। इन बर्तनों में जो सबसे ज्यादा दिक्कत आती है वो यह कि इन्हें रोजाना इस्तेमाल करने से इनमें कई बार महक भी रह जाती है। इतना ही नहीं इसमें लगे जिद्दी दाग बहुत बुरे लगते हैं। आज हम आपको बताएंगे कैसे आप इन जिद्दी दागों और महक से छुटकारा पाएं।

Trending Videos
effective tips to remove stains from plastic utensils
- फोटो : file photo

बेकिंग सोडा
अपने बर्तनों को चमकाने और महकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आप एक बाल्टी में गर्म पानी भर लें और इसमें तीन तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब अपने प्लास्टिक के बर्तनों को इसमें डालकर रख दे। ध्यान रहे आपके बर्तन पूरी तरह इसमें डूब जाए। आधे घंटे बाद इन बर्तनों को स्क्रब से रगड़कर साफ पानी से धो लें।

विज्ञापन
विज्ञापन
effective tips to remove stains from plastic utensils
- फोटो : plastic utensils

सिरका
प्लास्टिक के बर्तन से दाग और महक हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पानी में सिरके को मिलाकर बर्तन पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ना होगा। कुछ देर बाद इसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से आपके बर्तन से बदबू भी चली जाएगी और साथ ही यह चमकदार भी लगेगा।

effective tips to remove stains from plastic utensils
- फोटो : instagram

लिक्विड क्लोरीन ब्लीच
ब्लीच से आपने कपड़ों में लगे दाग तो कई बार हटाए होंगे, पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे आप प्लास्टिक के बर्तंनों में लगे दागों से भी छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपके टिफिन में से आने वाली गंध को भी दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आपको बस लिक्विड क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल करना होगा।

विज्ञापन
effective tips to remove stains from plastic utensils
- फोटो : file photo

कॉफी
बदबूदार प्लास्टिक के बर्तनों को साफ करने के लिये आप कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर को बर्तन पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद बर्तन को रगड़ें। ऐसा करने से आपके बर्तन चमक उठेंगे और उनमें से आने वाली गंदी स्मेल भी दूर हो जाएगी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed