कई बार शरीर के कुछ हिस्सों की अनदेखी करने की वजह से आपका चेहरा तो खूबसूरत बना रहता है लेकिन कपड़ों के बीच छिपी आपकी काली गर्दन आपको अंदर ही अंदर लोगों के सामने शर्मिंदा करती रहती है। अगर आपकी गर्दन का रंग भी बाकी शरीर की तुलना में काला पड़ रहा है तो घबराइए मत चीनी का यह आसान उपाय कुछ ही मिनटों में आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है।आइए जानते हैं कैसे।
{"_id":"5c0f6675bdec22418d7622e3","slug":"get-rid-of-dark-pigmented-neck-instantly-with-this-magical-sugar-remedy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गर्दन के कालेपन को झट से साफ कर देगा चीनी का ये नुस्खा, तरीका बेहद आसान","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
गर्दन के कालेपन को झट से साफ कर देगा चीनी का ये नुस्खा, तरीका बेहद आसान
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Updated Tue, 11 Dec 2018 01:11 PM IST
विज्ञापन
Trending Videos
- फोटो : file photo
अक्सर लोग नहाते समय अपनी गर्दन को साफ करने के लिए उसे लगातार रगड़ते रहते हैं। जिसकी वजह से गर्दन का कालापन तो दूर नहीं होता लेकिन वहां की त्वचा लाल होकर काली पड़ जाती है। पर क्या आप जानते हैं चीनी का यह जादुई उपाय कुछ मिनटों में ही आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीनी
- फोटो : file photo
काली गर्दन की समस्या को दूर करने के लिए चीनी किसी वरदान से कम नहीं है। काली गर्दन से निजात पाने के लिए चीनी स्क्रब का काम करती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गर्दन को पानी से गीला कर लें। उसके बाद लगभग डेढ़ चम्मच चीनी हाथ में लेकर गर्दन को हल्के हाथों से स्क्रब करें। आपको गर्दन पर ये स्क्रब करीब 15 मिनट तक करना है। अब गर्दन को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी काली गर्दन काफी हद तक साफ हो गई है।
- फोटो : file photo
इसके अलावा चीनी का एक और उपाय भी किया जा सकता है। थोड़ी सी चीनी लेकर उसे पानी में उबाल लें। अब इस पानी को ठण्डा करने के बाद इससे गर्दन पर हल्की-हल्की मसाज करें। ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर होने के साथ उसमें चमक भी आएगी।
विज्ञापन
tomato
- फोटो : file photo
टमाटर में एसिड, टैनिंग और एंटी ऑक्साइड तत्व मौजूद होते हैं जो कि कालेपन से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए आपको टमाटर के गूदे, दही और दलिए को मिलाकर ब्लीचिंग पैक तैयार कर लें। यह पैक त्वचा कोएक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने से त्वचा के दाग धब्बे दूर होने के साथ त्वचा का कालापन भी दूर होता है।