बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर के अभिनय का कौन दीवाना नहीं है? साल 1984 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर अब तक 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। फिल्मी दुनिया के कई पुरस्कारों के साथ अनुपम खेर पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं। आज के सेलिब्रिटी लाइफ स्टाइल में ट्विटर पर खुल कर अपनी बात रखने वाले अनुपम खेर के बारे में जानेंगे।
आज का सेलिब्रिटी लाइफ स्टाइल: जानिए कैसी जिंदगी जीते हैं अभिनेता अनुपम खेर? कितनी है उनकी संपत्ति?
अनुपम खेर की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपम खेर की कुल संपत्ति 400 करोड़ से अधिक की है। फिल्मों के अलावा विज्ञापन और टीवी शो के माध्यम से भी वह करोड़ों की कमाई करते हैं। कुछ रिपोर्ट दावा करते हैं कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी वह अच्छी कमाई करते हैं।
अनुपम खेर का घर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपम खेर के मुंबई में दो घर हैं। एक अनुमान के मुताबिक इन घरों की कीमत कई करोड़ की हो सकती है। अनुपम खेर कई बार सार्वजनिक मंच से कश्मीर पंडितों की आवाज उठाते रहे हैं। अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश के शिमला के मूल निवासी हैं।
अनुपम खेर की गाड़ियां
कुछ रिपोर्टस में दावा किया जाता रहा है कि अनुपम खेर को सादा जीवन अधिक पसंद है। यही कारण है कि उनके पास अपनी आवश्यकता भर की गाड़ियां हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह अक्सर बीएमडब्ल्यू कार से चलते हैं। कलेक्शन में उनके पास कुछ और लग्जरी गाड़ियां हैं।
राजनीति पर खुलकर बोलते हैं
अनुपम खेर का राजनीति से भी संबंध है, जिसको लेकर अक्सर वह ट्विटर पर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। राजनीति से संबंध का जरिया उनकी पत्नी किरण खेर हैं जो 2014 में पंजाब के चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद चुनी गई थीं।