सब्सक्राइब करें

आज का सेलिब्रिटी लाइफ स्टाइल: जानिए कैसी जिंदगी जीते हैं अभिनेता अनुपम खेर? कितनी है उनकी संपत्ति?

लाइफ-स्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Wed, 20 Oct 2021 12:17 PM IST
विज्ञापन
lifestyle and net worth of anupam kher
अनुपम खेर की लाइफ-स्टाइल - फोटो : Instagram

बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर के अभिनय का कौन दीवाना नहीं है? साल 1984 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर अब तक 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। फिल्मी दुनिया के कई पुरस्कारों के साथ अनुपम खेर पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं। आज के सेलिब्रिटी लाइफ स्टाइल में ट्विटर पर खुल कर अपनी बात रखने वाले अनुपम खेर के बारे में जानेंगे।



सारांश, स्पेशल-26 और एमएसडी में अपने किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अनुपम खेर छोटे पर्दे पर भी कई शो में बतौर गेस्ट और होस्ट काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनकी करोड़ों की संपत्ति है और वह पूरे शान के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। आइए आगे की स्लाइडों में अनुपम खेर की लाइफस्टाइल के बारे में जानते हैं। 

Trending Videos
lifestyle and net worth of anupam kher
अनुपम खेर की संपत्ति - फोटो : Instagram

अनुपम खेर की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपम खेर की कुल संपत्ति 400 करोड़ से अधिक की है। फिल्मों के अलावा विज्ञापन और टीवी शो के माध्यम से भी वह करोड़ों की कमाई करते हैं। कुछ रिपोर्ट दावा करते हैं कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी वह अच्छी कमाई करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
lifestyle and net worth of anupam kher
अनुपम खेर का घर - फोटो : Instagram

अनुपम खेर का घर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपम खेर के मुंबई में दो घर हैं। एक अनुमान के मुताबिक इन घरों की कीमत कई करोड़ की हो सकती है। अनुपम खेर कई बार सार्वजनिक मंच से कश्मीर पंडितों की आवाज उठाते रहे हैं। अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश के शिमला के मूल निवासी हैं। 

lifestyle and net worth of anupam kher
मां दुलारी के साथ अनुपम खेर - फोटो : Instagram

अनुपम खेर की गाड़ियां
कुछ रिपोर्टस में दावा किया जाता रहा है कि अनुपम खेर को सादा जीवन अधिक पसंद है। यही कारण है कि उनके पास अपनी आवश्यकता भर की गाड़ियां हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक  वह अक्सर बीएमडब्ल्यू कार से चलते हैं। कलेक्शन में उनके पास कुछ और लग्जरी गाड़ियां हैं। 

विज्ञापन
lifestyle and net worth of anupam kher
अनुपम खेर-किरण खेर - फोटो : twitter

राजनीति पर खुलकर बोलते हैं
अनुपम खेर का राजनीति से भी संबंध है, जिसको लेकर अक्सर वह ट्विटर पर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। राजनीति से संबंध का जरिया उनकी पत्नी किरण खेर हैं जो 2014 में पंजाब के चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद चुनी गई थीं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed