भारत ही नहीं दुनिया में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने कामों की वजह से जानी जाती हैं। जबकि कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने काम और अपनी दौलत व शौहरत की वजह से भी जानी जाती हैं। ऐसी ही एक महिला हैं, जो अपनी चैरिटी के लिए भी काफी जानी जाती हैं और उनका नाम हैं मैकेंजी स्कॉट। जी हां, ये सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी हैं। मैकेंजी स्कॉट का अपने पति जेफ बेजोस से तलाक हो गया था, और ये काफी महंगा तलाक था। इस तलाक की वजह से मैकेंजी काफी सुर्खियों में भी आईं थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैकेंजी स्कॉट अपनी आलीशान जिंदगी जीने के लिए भी जानी जाती हैं? शायद नहीं, तो चलिए आपको मैकेंजी स्कॉट की लाइफस्टाइल से लेकर कई अन्य बातों के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में मैकेंजी के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं...
{"_id":"616e6bcb190749724b18bcbf","slug":"aaj-ka-celebrity-lifestyle-mackenzie-scott-lifestyle-net-worth-house-and-car-collection","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी जीती हैं आलीशान जिंदगी, तलाक के बाद मिले थे ढाई लाख करोड़ रुपये","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी जीती हैं आलीशान जिंदगी, तलाक के बाद मिले थे ढाई लाख करोड़ रुपये
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 19 Oct 2021 12:31 PM IST
विज्ञापन
मैकेंजी स्कॉट की लाइफस्टाइल
- फोटो : facebook/Webtekno and Goodwill Northern Michigan
Trending Videos
मैकेंजी स्कॉट की लाइफस्टाइल
- फोटो : istock
तलाक पर मिली थी इतनी रकम
- जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट के तलाक के समय, मैकेंजी को 38 अरब अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये में लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये के शेयर मिले थे। मतलब उस वक्त ये दुनिया का सबसे महंगा तलाक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैकेंजी स्कॉट की लाइफस्टाइल
- फोटो : facebook/Goodwill Northern Michigan
जेफ के बाद इनसे रचाई शादी
- मैकेंजी स्कॉट ने जेफ बेजोस से तलाक लेने के बाद एक हाईस्कूल के साइंस टीचर डैन ज्यूवेट से शादी रचा ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैन जिस स्कूल में टीचर हैं, वहीं मैकेंजी के बच्चे भी पढ़ते हैं और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।
मैकेंजी स्कॉट की लाइफस्टाइल
- फोटो : Facebook/DR. Craig Brown
एमेजॉन कंपनी की पहली कर्मचारी थीं मैकेंजी
- साल 1994 में जेफ बेजोस ने एमेजॉन कंपनी की शुरुआत की। लेकिन काफी कम लोग इस बात को जानते हैं कि मैकेंजी स्कॉट इस कंपनी की पहली कर्मचारी थीं।
विज्ञापन
मैकेंजी स्कॉट की लाइफस्टाइल
- फोटो : facebook/Goodwill Northern Michigan
दे चुकी हैं इतना दान
- मैकेंजी स्कॉट दान-पुण्य करने के लिए भी जानी जाती हैं। साल 2020 में यानी कोरोना काल में उन्होंने लगभग 5.8 बिलियन डॉलर्स की राशि दान की थी। यही नहीं, वे कई मौकों पर इस बात को कह चुकी हैं कि वे दान करने से पीछे नहीं हटेंगी।