सब्सक्राइब करें

Lionel Messi Net Worth: इस 'रईस' खिलाड़ी के साथ फोटो के लिए शाहरुख भी लगे लाइन में, जानिए मेसी की कुल संपत्ति

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 13 Dec 2025 02:52 PM IST
सार

Lionel Messi Net Worth 2025: टाॅप फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत आए हैं। मेसी खेल के मैदान से बाहर भी बहुत सफल हैं। वह हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। दुर्लभ सुपर कार के अलावा प्राइवेट जेट और आलीशान मेंशन भी उनके पास है।

विज्ञापन
Lionel Messi Net Worth 2025 Luxury Lifestyle House Cars Income Details
मेसी की कुल संपत्ति - फोटो : Instagram

दुनिया के टाॅप फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत आए हैं। वो कितने बड़े स्टार हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद बड़े सुपरस्टार्स उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं। मेसी के भारत आने पर कोलकाता का स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई। नेता और स्टार्स तक लियोनेल मेसी से मिलने कोलकाता पहुंचे थे। खुद शाहरूख खान अपने बेटे अबराम के साथ मेसी से मिलने पहुंचें। यहां खिलाड़ी के साथ फोटो क्किल कराने के लिए बाॅलीवुड के बादशाह ने भीड़ में इंतजार किया। 



मेसी की फैन फाॅलोइंग को बेहद जबरदस्त है ही, लेकिन मैदान से बाहर उनकी लाइफस्टाइल भी किसी राजा से कम नहीं है। वह महज एक खिलाड़ी नहीं बल्कि ग्लोबल ब्रांड हैं। हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक लियोनेल मेसी ने इतना बड़ा साम्राज्य कैसे खड़ा कर दिया? वह मैच से कितना कमा लेते हैं, ये सब जानना भी काफी रोचक होगा। क्या आपको उनके महल जैसे घर, लग्जरी कारों के कलेक्शन और संपत्ति के बारे में पता है? अगर नहीं तो यहां जानिए सबसे अमीर फुटबाॅलर लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति, कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।

Trending Videos
Lionel Messi Net Worth 2025 Luxury Lifestyle House Cars Income Details
मेसी की कुल संपत्ति - फोटो : Instagram

लियोनेल मेसी का शानदार घर और प्रॉपर्टी

मेसी के पास दुनिया भर में कई लग्जरी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं। फ्लोरिडा में उनका एक आलीशान मेंशन है, जिसकी कीमत करोड़ों डॉलर है। इसके अलावा अर्जेंटीना में 90 करोड़ रुपये का वाटर फ्रंट बंगला है। स्पेन और यूएस में मेसी के कई हाई-एंड अपार्टमेंट और विला हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Lionel Messi Net Worth 2025 Luxury Lifestyle House Cars Income Details
मेसी की कुल संपत्ति - फोटो : Instagram

कार कलेक्शन से लेकर प्राइवेट जेट तक

मेसी के गैराज में सुपर कारों का खज़ाना है। उनके पास दुर्लभ Ferrari 335 S Spider Scaglietti है जिसकी कीमत लगभग 37 मिलियन डॉलर बताई जाती है। Pagani Zonda Tricolore, Maserati GranTurismo, Audi R8 और Range Rover जैसी कारें भी शामिल हैं।मेसी के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 120 से 130 करोड़ रुपये है। 

Lionel Messi Net Worth 2025 Luxury Lifestyle House Cars Income Details
मेसी की कुल संपत्ति - फोटो : Instagram

कितनी है मेसी की फीस

लियोनेल मेसी साल 2023 से इंटर मियामी क्लब के साथ खेल रहे हैं जो कि दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम का क्लब है। उस समय मियामी क्लब की तरफ से मेसी को हर साल 20.45 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपयों में करीब 185 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जाते थे। यानी मेसी की एक महीने की सैलरी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, दो वर्षों में बढ़कर लगभग 500 करोड़ सालाना पहुंच गई है। 

इसके अलावा मेसी बड़े ग्लोबल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। वह हर साल ब्रांड प्रमोशन से 600 करोड़ से ज्यादा कमा लेते हैं। वहीं मेसी बिजनेसमेन भी हैं, होटल्स , मेसी स्टोर, मीडिया और टेक इन्वेस्टमेंट्स से मेसी ने अपना हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया है। 

विज्ञापन
Lionel Messi Net Worth 2025 Luxury Lifestyle House Cars Income Details
मेसी की कुल संपत्ति - फोटो : Instagram

मेसी की कुल संपत्ति

लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 800 से 900 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5,000 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। यह उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में शुमार करता है। मेसी मैच सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से इतनी मोटी कमाई करते हैं। साल 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने 1126 करोड़ रुपये की कमाई की थी।  मेसी हर साल लगभग 135 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,100 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं, जिससे उनकी कुल संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed