Wedding Preparation Tips : हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास में विवाह और अन्य मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं। साल 2025 में खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 14 जनवरी 2025 तक रहेगा। इस प्रकार 16 जनवरी 2025 से विवाह के शुभ मुहूर्त पुनः प्रारंभ होंगे। जिन लोगों का रिश्ता तय है और सर्दियों में शादी करना चाहते हैं, उनके लिए विवाह का मुहूर्त 16 जनवरी के बाद से 25 फरवरी तक ही निकल रहा है। ऐसे में शादी के लिए आपके पास सिर्फ एक से डेढ़ महीने का वक्त है।
Wedding Preparation Tips: एक महीने में है शादी तो इस तरह करें झटपट तैयारी
एक महीने में शादी की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही योजना और प्राथमिकताओं के साथ यह संभव है। यहां एक व्यवस्थित प्लान दिया गया है जो आपकी मदद करेगा।
पहला सप्ताह
शादी में एक महीने का वक्त बचा है तो पहले सप्ताह में योजना बना लें। उसके मुताबिक तैयारियों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं तय कर लें ताकि अंत में कोई ऐसा कार्य न रह जाए जिसे पूरा करने के लिए अधिक वक्त चाहिए होता।
शादी की तारीख और बजट तय करें
शादी की तैयारियों की योजना बनाने के लिए सबसे पहले शादी की तारीख पक्की कर लें। ये निर्धारित कर लें कि शादी के लिए आपका कुल बजट कितना है। इसके साथ ही प्राथमिकताएं तय करें कि किन चीजों पर अधिक खर्च करना है। जैसे कपड़े, फोटोग्राफी या सजावट। किस सामान में कितना व्यय हो सकता है, इसको तय करें।
जगह की बुकिंग
लोग अब शादियां स्थानीय मैरिज हाॅल, लाॅन, फार्महाउस या मंदिर में करते हैं। पहले ही तय कर लें कि आपको शादी कहां करनी है। इस आधार पर मैरिज हाॅल या होटल की उपलब्धता जांचें। आपकी शादी की तारीख के मुताबिक जो सही वेन्यू आपको मिले, उसकी बुकिंग तुरंत कर लें। आखिरी समय में अच्छे वेन्यू मिलना मुश्किल हो सकता है।
थीम और स्टाइल चुनें
आजकल थीम वेडिंग का चलन है। इसके लिए शादी की थीम पहले से तय कर लें, जैसे पारंपरिक, माॅर्डन या सिंपल थीम। थीम के मुताबिक, सजावट के लिए फटाफट प्लानिंग करें और डेकोरेटर से बात कर लें।
मेहमानों की सूची
मेहमानों की सूची भी बनाएं और निमंत्रण पत्र (Invitation Card) का डिजाइन तय कर लें। निमंत्रण पत्र छपने भेज दें ताकि वक्त रहते कार्ड छप कर आ जाए और मेहमानों के यहां पहुंच जाए। कार्ड बांटने का वक्त नहीं है तो डिजिटल निमंत्रण तैयार कराएं। ई-कार्ड, व्हाट्सएप इनवाइट भी भेज सकते हैं।
दूसरा सप्ताह
कपड़ों की खरीदारी
शादी की तारीख, वेन्यू और सजावट आदि फाइनल होते ही कपड़ों की खरीदारी कर लें। सबसे पहले ये तय करें कि आपको कितने फंक्शन के लिए कपड़े चाहिए और किस तरह के आउटफिट चाहिए। अपने आउटफिट के मुताबिक बाजार और दुकानों का चयन करें। रेडीमेड लहंगा, सूट या शेरवानी चुनें या तुरंत सिलने के लिए आर्डर भेज दें।
निमंत्रण भेजें
अगर कार्ड छप कर आ गए हैं तो उन्हें मेहमानों को भेजना शुरू करें। दूसरे हफ्ते से मेहमानों का निमंत्रण दें। इसके लिए परिवार की मदद लें और सभी मिलकर इस कार्य को पूरा करें।
मेकअप आर्टिस्ट और फोटोग्राफर बुक करें
अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट और फोटोग्राफर को तुरंत फाइनल करें। प्री-बुकिंग के ऑफर्स पर नजर रखें। दुल्हन ही नहीं दूल्हे को भी सलून में पहले से बुकिंग करा लेनी चाहिए। इसके अलावा दुल्हन या घर की महिलाओं के लिए मेहंदी आर्टिस्ट की बुकिंग भी करा लें।
तोहफे खरीदें
बेटी की शादी में माता-पिता उसके ससुराल वालों को तोहफे देते हैं। इन तोहफों की खरीदारी कर लें। ये तय करें कि बेटी को क्या सामान देना है। लिस्ट को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करें। वहीं लड़के के घर वाले भी नई बहू की मूंह दिखाई करते हैं और तोहफे देते हैं। उन्हें भी तय करना चाहिए कि बहू को तोहफे में क्या देना है, उसकी खरीदारी पहले से कर लें।
तीसरा सप्ताह
अन्य खरीदारी
शादी के लिए जरूरी गहने, फुटवियर और अन्य एक्सेसरीज की खरीदारी करें। हल्दी, मेहंदी और संगीत समेत शादी की अलग-अलग रस्मों के लिए कपड़े तैयार करें।
मेन्यू तय करें
कैटरिंग सर्विस से बात करें और शादी के लिए मेन्यू फाइनल करें। मेहमानों की संख्या के मुताबिक, खान-पान की व्यवस्था कराएं। शादी वाले दिन के लिए मेन्यू तय करने के साथ ही शादी से पहले के कार्यक्रमों और मेहमानों के लिए खाने का मेन्यू बनाएं। ये भी सुनिश्चित कर लें कि घर पर पहले से आने वाले मेहमानों के लिए खाने-पीने और ठहरने की क्या व्यवस्था होगी।
हल्दी, मेहंदी और संगीत की तैयारी
घर पर ही मेहंदी या हल्दी के कार्यक्रम का आयोजन करें। संगीत के लिए प्लेलिस्ट बनाएं और परिवार वालों के साथ इस खास मौके को एन्जॉय करें।
अंतिम तैयारियां
एक बार जांच लें कि सभी मेहमानों को आमंत्रित किया जा चुका है या नहीं। शादी से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाओं को चेक कर लें। वेन्यू, डेकोरेशन और कैटरिंग स्टाफ से बात करके सही समय पर आने को कहें। जो भी तैयारियां आपने की है, सबकी जांच करें ताकि कोई काम छूट न जाए।
सभी बुकिंग की रसीदें संभाल कर रखें और बकाया भुगतान समय पर कर दें। शादी के दिन के लिए परिवहन, नगद पैसे, तोहफे समेत छोटी-छोटी सभी जरूरी चीजों को तैयार कर लें। ताकि उस दिन किसी चीज की कमी न रह जाए।