रेणु फ्रांसिस
Marriage Tips: रिश्तेदारों की पांच सलाह से सावधान, पति-पत्नी के बीच का रिश्ता हो सकता है खराब
समय के साथ सब ठीक हो जाएगा
रिश्तेदारों द्वारा दी गई इस सलाह को मान कर आप हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकतीं कि समय के साथ सब ठीक हो जाता है, क्योंकि कई बार समय हाथ से निकल जाता है और रिश्ते बिगड़ते चले जाते हैं। इसलिए जब आपके रिश्ते में थोड़ी-सी भी कड़वाहट आए तो आपको आपस में चीजें ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए।
ससुराल छोड़ने का मशविरा
आपसी रिश्ते बिगड़ने पर रिश्तेदारों की यह खास सलाह होती है कि ससुराल छोड़ दो। उनके अनुसार, सास-ससुर से अलग रहने से सब ठीक हो जाता है। लेकिन आप अपना रिश्ता बरकरार रखना चाहती हैं तो रिश्तेदारों की इस सलाह को न मानें।
प्रेग्नेंसी प्लान करो
आपके खराब हो रहे रिश्ते की खबर जब रिश्तेदारों को लगती है तो आमतौर पर उनकी पहली सलाह होती है कि अब प्रेगनेंसी प्लान कर लो, सब ठीक हो जाएगा। प्रेगनेंसी प्लान करने से पहले अपने रिश्ते को ठीक करना ही बेहतर होगा। बच्चे को जन्म देने का फैसला आप दोनों का ही होना चाहिए, न कि रिश्तेदारों का।
घर के काम औरतों को ही शोभा देते हैं
औरत ही घर का अधिकांश काम कर लेती है। लेकिन अगर कभी आपने रिश्तेदारों के सामने पति को छोटे-से काम में भी मदद करने के लिए कह दिया तो फिर वह अक्सर यह ताना मारेंगे कि घर का काम पुरुषों का नहीं होता है और यही बात वह अन्य लोगों से भी कहेंगे। इस तरह यह बात घर के बाहर चली जाएगी कि आपके घर में तो आदमी काम करते हैं। इस ताने से पति के व्यवहार में भी बदलाव आता है। ऐसे में आप उनसे खुल कर बात करें।