{"_id":"6948e49a192e37e96a04bb32","slug":"up-travel-from-moradabad-to-delhi-becomes-more-expensive-new-ac-bus-fare-is-55-rupees-higher-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मुरादाबाद से दिल्ली का सफर महंगा, नई एसी बस का किराया 55 रुपये ज्यादा, दस नई बस की जा रही संचालित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुरादाबाद से दिल्ली का सफर महंगा, नई एसी बस का किराया 55 रुपये ज्यादा, दस नई बस की जा रही संचालित
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:56 AM IST
सार
मुरादाबाद–दिल्ली रूट पर नई एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। पहले किराया 310 रुपये था जिसे बढ़ाकर 365 कर दिया गया है। इस हिसाब से यात्रियों पर 55 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा है। नई एसी बसों के कारण पुरानी एसी बसों का संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है।
विज्ञापन
यूपी रोडवेज
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद से दिल्ली रूट पर नई एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। दिल्ली तक इसका किराया 365 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि पुरानी एसी बस का किराया 310 रुपये था। नई एसी बसों के चलने से परिवहन निगम ने दिल्ली रूट पर पुरानी एसी बसों का संचालन बंद कर दिया।
Trending Videos
मुरादाबाद से दिल्ली तक एसी बस का सफर करने वाले यात्रियों पर 55 रुपये का बोझ बढ़ गया, जबकि रूट व दूरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुरानी एसी बसों के स्थान पर नई एसी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसलिए नई एसी बसों से सफर करना यात्रियों की मजबूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसों का टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध है। मुरादाबाद बस अड्डा इंचार्ज किरण पाल सिंह ने बताया कि दिल्ली के लिए एसी बसें सुबह 5:15 बजे से शाम 6:15 बजे तक हर एक घंटे में यात्रियों को मिलेंगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन ले सकता है।
दिल्ली रूट पर मुरादाबाद से कुल 10 नई एसी बसें चल रही हैं। पुरानी एसी बसों की अपेक्षा नई एसी बसों का किराया 55 रुपये अधिक है। किराया शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। दिल्ली के लिए पुरानी एसी बसों का किराया पहले भी 365 रहा है।
उनका कहना है कि पुरानी एसी बसें वर्कशाप में खड़ी हैं। यह बसें फिर से संचालित की जाएंगी। इसके लिए समय निर्धारित किया जाएगा।
