UP: मुरादाबाद में पहली बार आशुतोष राणा का प्रेरणादायक सत्र, लोगों में उत्साह... 24 दिसंबर को होगा आयोजन
मुरादाबाद में अभिनेता आशुतोष राणा का प्रेरणादायक सत्र 24 दिसंबर को आयोजित होगा। अमर उजाला और बृजलाल किशनलाल ज्वैलर्स के संयुक्त तत्वावधान में जीवांजलि कार्यक्रम के तहत आप भी भाग ले सकते हैं।
विस्तार
कवि, अभिनेता और प्रेरक वक्ता आशुतोष राणा के प्रेरणादायक सत्र में महज दो दिन शेष हैं। अमर उजाला और बृजलाल किशनलाल ज्वैलर्स की ओर से जीवांजलि के तहत आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम का शहर के लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
24 दिसंबर को शाम चार बजे से दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन-24 में यह आयोजन होगा। कुछ आसान सवालों का जवाब देकर पाठक आशुतोष राणा के विशेष प्रेरणादयक सत्र का पास जीत सकते हैं। इसके लिए पाठकों को अखबार में प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन करके सवालों के उत्तर सबमिट करने होंगे।
सही जवाब देने वाले 30 भाग्यशाली पाठकों का चयन लॉटरी के माध्यम से पास के लिए किया जाएगा। क्यूआर कोड से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9897832005 पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रायोजक
बृजलाल किशनलाल ज्वेलर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स मंडी चौक, होटल ड्राइव इन-24 दिल्ली रोड, रॉयल इंडिया एक्सपोर्ट्स लकड़ी मिनी बायपास, जिज्ञासा हॉस्पिटल गांधीनगर, सीए नितिन अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी 3100 रामगंगा विहार, परंपरा ग्रुप रामगंगा विहार, डीएमआर हॉस्पिटल सिविल लाइन्स, अट्टालिका आर्किटेक्ट्स साई गार्डन रामगंगा विहार, एस एल एजुकेशन इंस्टिट्यूट लोदीपुर राजपूत, इंदिरा आईवीएफ मुरादाबाद दिल्ली रोड हैं।
इसके अलावा मानसी नर्सिंग होम अपोजिट ट्यूबवेल कॉलोनी सिविल लाइंस, राज कलेक्शन तहसील गेट चौमुखा पुल, राज रेजिडेंसी अगवानपुर नियर मिल्क फैक्ट्री, आकाश ग्रुप रामगंगा विहार , सी ए हिमांशु मेहरा रामगंगा विहार, ओंको केयर कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली रोड, गुलाब एनक्लेव एंड रिजॉर्ट दिल्ली रोड, आनंद कुमार प्यारेलाल जेवल्स मंडी चौक हैं।
इसके अलावा सुरभि ऑटोमोबाइल रामपुर रोड हनुमान मूर्ति बाईपास, एरीना एनीमेशन रामगंगा विहार, एंजेलजोन ब्यूटी प्राइवेट लिमिटेड रामगंगा विहार, स्पर्श आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी क्लिनिक एंड पूनम मेटरनिटी होम लाजपत नगर, डॉ. उस्मानी पाइल्स क्लिनिक लाजपत नगर इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
अमर उजाला का जीवांजलि कार्यक्रम सकारात्मक दिशा देने वाला एक सशक्त मंच है, जहां विचार, आत्मबल और चेतना का संगम होता है। ऐसे आयोजन मानसिक मजबूती देते हैं और जीवन की जटिलताओं से निकलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। - अर्चना अग्रवाल, बृजलाल किशनलाल ज्वैलर्स
जीवांजलि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अमर उजाला यह सिद्ध करता है कि वह केवल समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने वाला संस्थान है। यह मंच लोगों को आत्मचिंतन और ज्ञान से जोड़ने का प्रयास है। - सीए नितिन कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी
अमर उजाला का जीवांजलि कार्यक्रम जीवन मूल्यों, आत्मविश्वास और जागरूकता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन समाज को नई ऊर्जा देते हैं और वर्तमान चुनौतियों से संतुलित ढंग से निपटने की प्रेरणा देते हैं। - डॉ. सीपी सिंह, चेयरमैन जिज्ञासा हॉस्पिटल
जीवांजलि के माध्यम से अमर उजाला निरंतर समाज को प्रेरणा और सकारात्मक सोच से जोड़ने का कार्य कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम न केवल व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज को सशक्त और संवेदनशील बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। - आर्किटेक्ट पराग अग्रवाल, डायरेक्टर
