सब्सक्राइब करें

यूपी में चार की मौत: बिखरा परिवार... संकट में दो मासूमों का भविष्य, पति-पत्नी और बेटे के शव देख रो पड़ी हर आंख

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 21 Dec 2025 03:23 PM IST
सार

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर खजरा खाकम के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी। कमालपुर में एक साथ तीन चिताएं जलीं। इससे पहले पति-पत्नी और बेटे के शव देखते ही हर आंख रो पड़ी।

विज्ञापन
UP Road Accident Kills Four Family Shattered as Parents and Son Die on Moradabad-Agra Highway
बहजोई में हुए हादसे के बाद गमगीन परिवार - फोटो : संवाद

संभल में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गांव खाकम के निकट शुक्रवार को करीब रात आठ बजे कैंटर की टक्कर से बाइक सवार गांव कमालपुर निवासी आंगनबाड़ी सहायिका विमलेश समेत पति सुरेश व बेटे प्रतीक की जान चली थी। अगले दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब चार बजे जैसे ही आंगनबाड़ी सहायिका समेत पति व बेटे का शव गांव पहुंचा, तो शव वाहन के पीछे-पीछे पूरा गांव चल दिया। 



जैसे ही मृतकों के शव शव वाहन से उतारे गए, परिजनों व रिश्तेदारों की चीख-पुकार शुरू हो गई। गांव भर के लोगों की आंखों में आंसू थे। जहां एक ओर परिजन व रिश्तेदार तीनों शवों से लिपट-लिपटकर रो रहे थे।

Trending Videos
UP Road Accident Kills Four Family Shattered as Parents and Son Die on Moradabad-Agra Highway
हादसे में गंवाई जान - फोटो : संवाद

वहीं, कुछ लोग नम आंखों से परिजनों व रिश्तेदारों को ढांढस बंधा रहे थे। इसके बाद शाम को करीब सात बजे तीनों शवों का संस्कार कर दिया गया। मृतक सुरेश के बड़े बेटे शिवम ने तीनों चिताओं को मुखाग्नि दी। इस बीच एहतियात के लिए गांव में पुलिस भी मौजूद रही।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP Road Accident Kills Four Family Shattered as Parents and Son Die on Moradabad-Agra Highway
हादसे में गंवाई जान - फोटो : संवाद

संजय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार आंगनबाड़ी सहायिका समेत पति व बेटे समेत बहजोई के काली मंदिर रोड निवासी एक अन्य युवक संजय की भी मौत हुई थी। शनिवार को करीब पौने तीन बजे संजय का शव जब घर पर पहुंचा, तो परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं, आसपास के लोग भी गमगीन नजर आए। दोपहर बाद करीब पौने चार बजे परिजनों ने मृतक संजय के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के छोटे भाई अंकित ने चिता को मुखाग्नि दी।

UP Road Accident Kills Four Family Shattered as Parents and Son Die on Moradabad-Agra Highway
बहजोई में हुए हादसे के बाद गमगीन परिवार - फोटो : संवाद

बिखरा परिवार, संकट में दो मासूमों का भविष्य
आंगनबाड़ी सहायिका समेत पति व बेटे का शव गांव पहुंचने के बाद मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि मां-बाप की मौत के बाद बेटा शिवम व बेटी दीक्षा के भविष्य पर संकट है।

विज्ञापन
UP Road Accident Kills Four Family Shattered as Parents and Son Die on Moradabad-Agra Highway
बहजोई में हुए हादसे के बाद गमगीन परिवार - फोटो : संवाद

कैंटर चालक पर एफआईआर
सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक मोहल्ला काली मंदिर रोड निवासी मृतक संजय के पिता कुंवरपाल की तहरीर पर कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed