सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad Crime: Fierce fight breaks out between two groups of students; woman arrested in cow slaughter case

Moradabad Crime: छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, मच गई भगदड़, गोकशी में वांछित महिला गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 08:14 PM IST
सार

सिविल लाइंस में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना की वजह से मौके पर जाम लग गया। दूसरी घटना में पुलिस ने गोकशी में शामिल आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। 

विज्ञापन
Moradabad Crime: Fierce fight breaks out between two groups of students; woman arrested in cow slaughter case
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एकता द्वार के नजदीक छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर थप्पड़ बेल्ट चल गए।  मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos


अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। वायरल वीडियो के अनुसार एकता द्वार पर छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ और बेल्टों से हमला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की वजह से मौके पर जाम लग गया। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्र एक-दूसरे को पीट रहे हैं। मारपीट में शामिल छात्र ड्रेस के मुताबिक एक इंटर कालेज के बताए जा रहे हैं।

इस बारे में पूछने पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि अभी तक मारपीट के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो कब बनाया गया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

किशोरी का दूसरी बार अपहरण शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
महिला की शिकायत पर मझोला पुलिस ने युवक के खिलाफ किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि युवक ने दूसरी बार नाबालिग का अपहरण किया है। महिला ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि आरोपी विनीत एक साल पहले उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर लेकर गया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने विनीत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराएं बढ़ाई थीं। आरोपी को पुलिस ने जेल भी भेजा था। आरोपी विनीत एक बार उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है।

महिला ने आशंका जताई कि आरोपी उसकी बेटी की हत्या भी कर सकता है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गोकशी के मामले में वांछित महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
मूंढापांडे में गोकशी के आरोप में वांटेड महिला को मूंढापांडे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि महिला गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर गोकशी करती थी।  मुंडिया मलूकपुर के जंगल स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी के तालाब के किनारे दस सितंबर को पुलिस ने गोवंश के अवशेष को बरामद किया था।

पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी नाजिया पत्नी ग्यासुद्दीन निवासी सिरसखेडा भोजपुर कस्बे में रही थी। अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।  

इस बारे में थाना प्रभारी  मोहित चौधरी ने बताया कि गोकशी में महिलाएं पॉलिथीन में मीट पैक कर क्षेत्र में सप्लाई काम कर रही थीं। आरोपी महिला को भोजपुर कस्बा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है।

भाजपा नेता के खेत से हजारों पेड़ काटे, तहरीर दी
ठाकुरद्वार निवासी निवासी भाजपा नेता के खेत से हजारों के पेड़ चोरी से काट लिए गए। नगर के मोहल्ला वार्ड एक निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कि उसकी कृषि भूमि पशुपति फैक्टरी के पास स्थित है। आरोप है कि तीन दिसंबर को कुछ लोगों ने उसके यूकेलिप्टस आदि के पेड़  चोरी से काट लिए।

उसने इन पेड़ों को एक खेत में पड़ा हुआ देखा तो उसने आरोपियों से इस बारे में जानकारी की। धर्मेंद्र सिंह का आरोप है कि इस पर आरोपी उत्तेजित हो गए।  उन्होंने धर्मेंद्र सिंह के साथ गाली गलौज की और लाठी डंडों से हमला करने का प्रयास किया।  किसी तरह उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

ट्रेन से कटा युवक 
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मिलक कामरू के नजदीक रामपुर की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात (35) व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची मूंढापांडे पुलिस ने क्षत विक्षत शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

रामपुर की तरफ से शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रेन आ रही थी। इस बीच गांव मिलक कामरू के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटने पर उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कई टुकड़ों में बिखर गया था। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed